आणंद : मोगर के पास एक्सप्रेस वे से मिला लावारिस 5 साल का हिंदी भाषी बालक
लकड़ी से पिटाई कर माता-पिता ने छोड़ा आणंद. अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर तहसील के मोगर गांव के पास 5 साल का हिंदी भाषी बालक लावारिस हालत में मिला। जानकारी मिलने पर वासद पुलिस मौके पर पहुंची और बालक को लेकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी।मोगर गांव के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर ब्रिज […]
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2F08022025metroahmm12.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
लकड़ी से पिटाई कर माता-पिता ने छोड़ा
आणंद. अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर तहसील के मोगर गांव के पास 5 साल का हिंदी भाषी बालक लावारिस हालत में मिला। जानकारी मिलने पर वासद पुलिस मौके पर पहुंची और बालक को लेकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी।
मोगर गांव के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर ब्रिज नंबर 23 के किनारे 5 साल का बालक लावारिस हालत में पाया गया। वाहन चालकों ने वासद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने साथ ले लिया। पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि उसका नाम कनैया है। उसके पिता का नाम उदय है, उसकी उम्र पांच साल है, माता का नाम लक्ष्मी और मामा का नाम शिवम है। वह अहमदाबाद में रहता था।
बालक ने बताया कि उसके माता-पिता ने लकड़ी से उसकी पिटाई की, इससे उसके पांव में चोट पहुंची है। पुलिस ने बालक को आणंद के जनरल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने जांच के बाद बताया कि बालक के दोनों पांव में माईनर फ्रेकचर है। बालक के दोनों पैर पर प्लास्टर लगाया गया।
बालक हिंदी बोलता है, इस कारण हिंदी भाषी राज्य का मूल निवासी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पहचान वाले को वासद पुलिस स्टेशन पर और पीआई जे के डोडिया से संपर्क करने की अपील की गई है।Hindi News / आणंद : मोगर के पास एक्सप्रेस वे से मिला लावारिस 5 साल का हिंदी भाषी बालक