scriptआंध्र : रिश्तेदार से बलात्कार के प्रयास के लिए महिला ने बेटे की हत्या की | Andhra: Woman kills son for attempting to rape relative | Patrika News

आंध्र : रिश्तेदार से बलात्कार के प्रयास के लिए महिला ने बेटे की हत्या की

पुलिस ने कहा कि प्रसाद अविवाहित था। उसने कथित तौर पर हैदराबाद और नरसरावपेटा में अपनी मामियों के साथ बलात्कार का प्रयास किया था। पुलिस के मुताबिक उसकी हत्या कुल्हाड़ी या किसी धारदार हथियार से की गई है।

हैदराबादFeb 16, 2025 / 06:02 pm

Rohit Saini

कंबुम . प्रकाशम जिले में 57 वर्षीय महिला ने अपने बेटे के दुव्र्यवहार से निराश होकर रिश्तेदारों की मदद से कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर को पांच टुकड़ों में बांट दिया।
प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक एआर दामोदर ने कहा कि के लक्ष्मी देवी (57) ने 13 फरवरी को अपने बेटे के श्याम प्रसाद (35) की कथित तौर पर हत्या कर दी। श्याम एक सफाई कर्मचारी था। लक्ष्मी देवी के रिश्तेदारों ने प्रसाद की हत्या में उसकी मदद की।
पुलिस अधीक्षक एआर दामोदर ने बताया कि अपने बेटे के विकृत और अशोभनीय व्यवहार से व्यथित होकर लक्ष्मी देवी ने अपने बेटे को मार डाला। उन्होंने कहा कि प्रसाद ने बेंगलुरु, खम्मम और हैदराबाद में अपनी चाची और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया था।
पुलिस ने कहा कि प्रसाद अविवाहित था। उसने कथित तौर पर हैदराबाद और नरसरावपेटा में अपनी मामियों के साथ बलात्कार का प्रयास किया था। पुलिस के मुताबिक उसकी हत्या कुल्हाड़ी या किसी धारदार हथियार से की गई है। हत्या के बाद उसके शरीर को पांच टुकड़ों में काट कर तीन बोरों में भर दिया गया और कंबुम गांव में नकलगंडी नहर में फेंक दिया।
आरोपी पर बीएनएस धारा 103(1) और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Hindi News / आंध्र : रिश्तेदार से बलात्कार के प्रयास के लिए महिला ने बेटे की हत्या की

ट्रेंडिंग वीडियो