scriptधोद में कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा का आयोजन। | Patrika News

धोद में कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा का आयोजन।

धोद में कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा का आयोजन।

सीकरJul 14, 2025 / 10:11 am

पंकज पारमुवाल

sikar photo
1/5
जिले के धोद में रविवार को हुई कांग्रेस के संविधान बचाओ सभा में वक्ताओं ने राज्य व केंद्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया।
sikar photo
2/5
सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि डेढ़ साल के शासनकाल में बीजेपी राजस्थान में कोई नया काम नहीं कर पाई है।
sikar photo
3/5
कांग्रेस की सरकार ने सीकर जिले को संभाग व नीमकाथाना को जिले की सौगात दी थी लेकिन सरकार ने आते ही हक छीनने का काम किया है
sikar photo
4/5
इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
sikar photo
5/5
सभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कार्यकर्ताओं की मांग पर तेरे जैसा यार कहां गाना गाकर सुनाया।

Hindi News / Photo Gallery / धोद में कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा का आयोजन।

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.