BJP वोट का छीन रही अधिकार
केजरीवाल ने कहा बीजेपी दिल्ली के गरीब, दलित और पूर्वांचलियों के वोट कटवा कर, उनसे उनके वोट के अधिकार को छीन रही है। शाहदरा में बीजेपी पदाधिकारी ने 11,000 वोट काटने के लिए चुनाव आयोग को अर्ज़ी दी, चुनाव आयोग ने चोरी छिपे वोट काटना शुरू किया। जनकपुरी में 24 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 4874 वोट काटने का आवेदन दिया है। तुगलकाबाद में 15 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 2435 वोट काटने का आवेदन दिया है। ऐसे ही कई विधानसभाओं में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हजारों वोट काटने के लिए आवेदन दिया है।
चुनाव आयोग ने दिया आश्वासन
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा चुनाव आयोग ने आज हमें आश्वासन दिया है कि अब बड़ी संख्या में वोट नहीं काटे जायेंगे। अगर काटे भी जायेंगे तो उससे पहले सभी पार्टियों के एजेंट्स के साथ उनकी जाँच की जाएगी। आज EC ने बताया कि अब अगर एक आदमी 5 से ज़्यादा वोट कटवाने की एप्लीकेशन देता है तो उसके ऊपर खुद एसडीएम को जांच-पड़ताल के लिए जाना होगा। राघव चड्ढा ने भी लगाए आरोप
आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी की वोट कटवाने की साजिश का खुलासा हो गया है।
चुनाव आयोग की समरी रिवाइज की प्रक्रिया 28 अक्टूबर को समाप्त हो चुकी है। इसके बाद भी सात विधानसभाओं में 22649 वोट काटने की एप्लीकेशन दी गई। इनमें से ज्यादातर एप्लीकेशन देने वाले लोग बीजेपी से जुड़े हुए हैं। राघव चड्ढा ने सवाल करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा समरी रिवाइज का समय समाप्त होने के बाद वोट कटवाने की एप्लीकेशन क्यों दी जा रही है?