पिछली बार ये थी रैंक-
नगर परिषद झालावाड़ की 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में नेशनल रैंक 3970 नगरीय निकाय में 1619 रैंक आई थी, वहीं 208 नगर निकाय में 11वीं रैंक मिली थी। लेकिन इस बार सभी रैंक में सुधार हुआ है।इसलिए सुधरी रैंक-
-नगर परिषद में पिछली बार सुधार व प्रोसेसिंग, यानी कचरे से खाद बनाने में पिछले कोई अंक नहीं मिले थे, वहीं इस बार 100 फीसदी अंक मिले हैं। – वहीं घर-घर कचरा संग्रहण में पिछली बार जहां 2 फीसदी अंक मिले थे,वहीं इस बार 52 फीसदी अंक मिले हैं। – शहर में तालाबों की सफाई में पिछली बार मात्र 50 फीसदी अंक मिले थे, वहीं इस बार 100 फीसदी अंक मिले। – शहर में रूटिन सफाई पिछली बार 1 फीसदी अंक मिले थी,जहां इस बार 100 फीसदी अंक मिले हैं।
ऐसी रही नगर परिषद की रैंकिंग- संभाग स्तर पर- प्रथम राज्य स्तर पर-22 वीं रैंक राज्य रैंक-10 (50 हजार से 3 लाख तक की जनसंख्या में ) नेशनल स्तर पर- 253
इनकी रही अहम भूमिका- जिला कलक्टर अजयसिंह राठौड़ के निर्देश पर नगर परिषद ने तालाबों के सौन्द्रर्यीकरण व सफाई करवाई। इसलिए इस श्रेणी में नगर परिषद को पूरे अंक मिले। वहीं परिषद के 200 कर्मचारियों ने भी सफाई में अच्छी मेहनत की। वहीं40 कर्मचारियों ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में अहम भूमिका निभाई। जबकि नगर परिषद में 80 सफाई कर्मचारियों की कमी चल रही है।
नगरीय निकाय नेशनल रैंक राज्य रैंक झालावाड़ 253 22 झालरापाटन 618 38 भवानीमंडी 928 85 अकलेरा 1043 113 पिड़ावा 727 42 कचरा अलग-अलग किया- इस बार सभी कर्मचारियों ने अच्छी मेहनत की है, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व गीला, सूख कचरा अलग कर खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू की है।तालाबों की सफाई व सौन्द्रर्यीकरण किया गया है। इसलिए इसबार प्रदेश में 22वीं रैंक आई।
सौरभ गुप्ता, सहायक अभियंता, नगर परिषद , झालावाड़।