छोटे पर्दे के प्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत में दुर्योधन के किरदार से देश-दनिया में बच्चों से लेकर बड़ों के दिलों में छाने वाले अभिनेता अर्पित रांका अब बड़े पर्दे पर दमदार रोल में नजर आएंगे। आगामी 27 जून को देश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होेने वाली बाॅलीवुड की बड़े बजट की ” कनप्पा” फिल्म से अर्पित रांका को बड़ी उम्मीद है। राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र वर्मा से उन्होंने खास बातचीत की।
•Jun 19, 2025 / 12:31 pm•
Narendra Kumar Verma
Hindi News / Videos / फिल्म अभिनेता अर्पित रांका बोले, कड़े संघर्ष के बाद मिलती है कन्नपा जैसी फिल्म