गोरखपुर से लौटते समय दोस्तों में हुआ विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक अभिषेक सिंह बेलघाट थाना के सोपाई घाट के रहने वाले थे। वह अपने दोस्त मानवेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह व दीपू सिंह आदि के साथ गोरखपुर एक शादी में गए थे। देर रात तीनों वापस लौटते समय सोपाई घाट पर उतरे, इसी बीच किसी बात को लेकर चारों में विवाद हो गया। आरोप है कि ज्ञानेंद्र के भाई मानवेंद्र ने अभिषेक के सीने में गोली मार दी।
परिजनों में मचा कोहराम, इलाके में है हत्यारोपी के नाम की दहशत
गोली लगते ही अभिषेक गिर पड़ा और वहां से सभी उसे छोड़ कर भाग चले। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक मानवेंद्र पर गोरखपुर व आसपास के जिलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आसपास उसके नाम की दहशत भी रहती है। घटना के बाद से तीनों फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।