यह भी पढ़ें:
Human Trafficking: कर्नाटक में बंधक बना मजदूर पैदल पहुंचा सीतापुर, मानव तस्करी की है आशंका यह वाहन खाली दिख रहा है लेकिन इसमें गांजे की बड़ी खेप छिपाकर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही थाना कुकदुर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी और हर वाहन की बारीकी से जांच शुरू कर दी। इसी दौरान संदिग्ध छोटा हाथी वाहन सीजी 17 केएल 4453 आता दिखा।
वाहन रोककर चालक से पूछताछ की गई। चालक ने अपना नाम दुलबो बिसोई(21) निवासी संदूबली जिला कोटापुर ओडिशा बताया। जब वाहन की गहन तलाशी ली गई तो पता चला कि आरोपी ने
पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन के डाला के नीचे विशेष रूप से गुप्त चेंबर बनाया था जिसमें गांजे के पैकेट छिपा रखे थे। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक जेएल शांडिल्य, सउनि चंद्रभूषण सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, संजू झारिया, हिरेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक संदीप पाण्डेय, दूजराम सिंद्राम, विनोद सिदार, पंचम बघेल का योगदान रहा।
12 पैकेट जब्त किए पंडरिया एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि पुलिस टीम ने 12 पैकेट गांजा जब्त किया। प्रत्येक पैकेट में 5 किलो गांजा था। वहीं छोटा हाथी वाहन और आरोपी का एक मोबाइल फ़ोन जब्त किया। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे यह गांजा विद्याधर बत्रा निवासी चांदनी ओडिशा से मिला था और इसे शहडोल मध्यप्रदेश पहुंचाने के एवज में 15 हजार रुपए देने की बात हुई थी। आरोपी के विरुद्ध धारा 20(बी) नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरतार किया गया है।