scriptअस्पताल में सर्दी-खांसी और वायरल बुखार के बढ़े मरीज, ओपीडी में लगी लंबी लाइन | Patrika News

अस्पताल में सर्दी-खांसी और वायरल बुखार के बढ़े मरीज, ओपीडी में लगी लंबी लाइन

सेहत पर दिख रहा मौसम में बदलाव का असर सिंगरौली. सर्दी व खांसी के साथ बुखार के मरीज ओपीडी में बढ़ रहे हैं। चिकित्सकों के पास ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं जो न केवल बुखार से पीडि़त हैं, बल्कि सर्दी खांसी से भी परेशान हैं। चिकित्सक इसे वायरल बता रहे हैं। दवाओं का सेवन करने […]

सिंगरौलीFeb 12, 2025 / 06:42 pm

Anil singh kushwah

बुखार के बढ़े मरीज, ओपीडी में लगी लंबी लाइन

बुखार के बढ़े मरीज, ओपीडी में लगी लंबी लाइन

सेहत पर दिख रहा मौसम में बदलाव का असर

सिंगरौली. सर्दी व खांसी के साथ बुखार के मरीज ओपीडी में बढ़ रहे हैं। चिकित्सकों के पास ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं जो न केवल बुखार से पीडि़त हैं, बल्कि सर्दी खांसी से भी परेशान हैं। चिकित्सक इसे वायरल बता रहे हैं। दवाओं का सेवन करने के साथ ही उन्हें एहतियात बरतने का भी परामर्श दे रहे हैं। मेडिसिन चिकित्सक डॉ. गंगा वैश्य ने बताया कि ओपीडी में जहां पहले सर्दी व बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या सौ से कम थी वह अब बढकऱ डेढ़ सौ के करीब पहुंच गई है। यही वजह है कि उनके जैसे अन्य चिकित्सकों को अतिरिक्त ड्यूटी भी करनी पड़ रही है।
हर रोज ढाई सौ के करीब मरीज अस्पताल पहुंच रहे
चिकित्सकों का कहना है कि मरीज सर्दी, जुकाम व बुखार की बीमारी को मरीज सामान्य रूप में न लें। समस्या पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। चिकित्सकों का कहना है कि कई मरीज लापरवाही के चलते गंभीर अवस्था में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में यह स्थिति पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से सर्दी, जुकाम व बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या में और इजाफा हुआ है।
ज्यादातर मरीज ग्रामीण क्षेत्र के
वर्तमान में औसतन हर रोज ढाई सौ के करीब मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इससे सामान्य दिनों में तुलना में ओपीडी में कुल मरीजों की संख्या छह सौ का आकड़ा पार कर गई है। इनमें ज्यादातर मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं। बरगवां, माड़ा, लंघाडोल, सरई, देवसर, दुुधमनिया सहित अन्य कई इलाकों से पहुंच रह हैं। ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या देखकर चिकित्सक संभावना जता रहे हैं कि आगे और भी मरीज बढ़ सकते हैं।
चिकित्सकों से लें परामर्श
मेडिसिन विभाग के डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि तेज बुखार के साथ सर्दी, जुकाम व शरीर में दर्द होने पर चिकित्सक से परामर्श लें। दवाओं का सेवन करें और एहतियात बरतना भी जरूरी है। वर्तमान में मौसम में परिवर्तन के चलते मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं। हालांकि चिकित्सकों की ओर से दी जा रही दवाओं से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। मरीजों को सलाह है कि वे दुकान से समस्या बता कर दवा न लें।
फैक्ट फाइल
600 से अधिक ओपीडी में पंजीकृत हो रहे मरीज
150 के करीब मरीज सर्दी खांसी व बुखार से हैं पीडि़त
400 से कम रहती है आम दिनों में पंजीकृत मरीजों की संख्या
100 से कम रहती रही है सर्दी व बुखार के मरीज की संख्या
यह भी करें उपाय
गले में खरास या सर्दी होने पर गरारा करें।
छींकते समय मुंह पर रुमाल रखें।
घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाएं।
सुबह उठने के बाद नाक जरूर साफ करें।
बोले पीडि़त मरीज
पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा है। साथ ही शरीर में दर्द भी है। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के पास इलाज कराया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो जिला अस्पताल आया हूं। चिकित्सक ने दवा दी है। शांति देवी, मिठूल
खांसी और बुखार से परेशान हूं और चिकित्सक को दिखाया हूं। दवा दिए हैं उसे खाने पर थोड़ी राहत मिली है। चिकित्सकों ने बताया है कि सावधानी बरतें और दवा का सेवन करें। धीरे-धीरे करके तबीयत में सुधार होगा। राजकरण ङ्क्षसह, मकरोहर
मौसम परिवर्तन के चलते मरीजों की संख्या बढ़ी है। चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि मरीजों को असुविधा न हो। इसलिए अतिरिक्त समय देकर उपचार मुहैया कराएं। डॉ. देवेन्द्र ङ्क्षसह, सिविल सर्जन जिला अस्पताल

Hindi News / अस्पताल में सर्दी-खांसी और वायरल बुखार के बढ़े मरीज, ओपीडी में लगी लंबी लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो