scriptमुआवजे के लिए हो रहा हंगामा, अड़चन से अटका मेगा हाईवे का काम | There is a ruckus over compensation, the work of the mega highway is stuck due to the obstacle | Patrika News
राजसमंद

मुआवजे के लिए हो रहा हंगामा, अड़चन से अटका मेगा हाईवे का काम

चारभुजा से भटेवर तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राज्य मार्ग 162 ई पर केलवाड़ा, मजेरा, लाखमावतों का गुड़ा, हमेरपाल और ओलादर जैसे कई स्थानों पर कुछ मकान और दुकानें मुआवजे की बिना अदायगी के कारण अवाप्त नहीं हो पा रही हैं।

राजसमंदDec 12, 2024 / 04:07 pm

Madhusudan Sharma

Mega highway
राजसमंद. चारभुजा से भटेवर तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राज्य मार्ग 162 ई पर केलवाड़ा, मजेरा, लाखमावतों का गुड़ा, हमेरपाल और ओलादर जैसे कई स्थानों पर कुछ मकान और दुकानें मुआवजे की बिना अदायगी के कारण अवाप्त नहीं हो पा रही हैं। इससे हाइवे के निर्माण कार्य में लगातार बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने 19 दिसंबर को एक विशेष कैंप के जरिए समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी बनी हुई है। इस बीच, हाइवे के उप परियोजना प्रबंधक राजेंद्र सिंह और उनकी टीम ने प्रभावित लोगों से कई बार समझाइश की, लेकिन मुआवजे की राशि मिलने तक कब्जा छोड़ने के लिए कोई भी तैयार नहीं हुआ।

मुआवजा ना मिलने की वजह?

स्थानीय निवासी मानते हैं कि विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड ने पहले ही जिला प्रशासन और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी थी और कलक्टर ने दीपावली से पहले मुआवजा दिलवाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिलने से उनका विश्वास टूट चुका है। उनका कहना है कि जब उन्हें मुआवजा ही नहीं मिलेगा, तो वे अपने मकान कैसे छोड़ सकते हैं?
कुछ खाता धारक तो ये भी कहते हैं कि अगर आज उनका मकान गिरा दिया जाए, तो वे दूसरा मकान बनाने की स्थिति में नहीं हैं। इसके अलावा, कुछ खाता धारकों का नाम पहले प्रकाशित हुई 3डी में नहीं था, और फिर से प्रोसेस करने के कारण मुआवजा मिलने में देरी हो रही है।

इन जगहों पर आ रही है दिक्कतें

जानकारी के अनुसार, केलवाड़ा, मजेरा, लाखमावतों का गुड़ा, हमेरपाल, ओलादर और गंगलाया जैसे कई स्थानों पर मकान, दुकान और प्लॉट मुख्य रूप से रास्ते की रुकावट बने हुए हैं। इन स्थानों पर हाइवे निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
मेजेरा के 6 खसरा नंबर

केलवाड़ा के 4 खसरा नंबर

हमेरपाल के 2 खसरा नंबर

लाखमावतों का गुड़ा में 3 खसरा नंबर

गंगलाया और ओलादर में भी कई स्थान

इन सभी स्थानों के खाता धारक मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं और जब तक मुआवजा नहीं मिलता, तब तक वे अपनी संपत्ति छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

प्रशासन का नया प्रयास: 19 दिसंबर को कैंप

स्थानीय प्रशासन ने अब 19 दिसंबर को कैंप लगाने का निर्णय लिया है, जिसमें बाकी सभी बचे हुए खाता धारकों का मुआवजा निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। तहसीलदार पर्वतसिंह राठौड़ ने कहा कि “सभी प्रभावित खाता धारकों को शीघ्र मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है”, ताकि हाइवे निर्माण का काम बिना किसी और अड़चन के जल्द पूरा किया जा सके।

Hindi News / Rajsamand / मुआवजे के लिए हो रहा हंगामा, अड़चन से अटका मेगा हाईवे का काम

ट्रेंडिंग वीडियो