मटिया बांध में कभी नहीं होगी पानी की कमी
मटिया बांध शासन का बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें करीब 30-35 गांव प्रभावित हो रहे हैं। क्षेत्रफल बड़ा होने से यहां सालभर राजघाट की तरह ही पानी मौजूद रहेगा। मकरोनिया की जरूरत से अधिक पानी बांध से आएगा, तो नगर वासियों को कभी पानी की कमी नहीं होगी।गर्मी के पहले 5 वार्डों में पानी की दिक्कत
गर्मी के सीजन में तमाम वार्डों में पेयजल संकट हो जाता है, इस वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में ही पांच वार्डों में पानी की दिक्कतें होने लगी हैं। मकरोनिया के दीनदयाल नगर वार्ड क्रमांक 1, 3, 4, 5 और 18 में 3 से 5 दिन में नल आ रहे हैं। नपा जनप्रतिनिधियों की माने तो राजघाट लाइन से उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। मकरोनिया के लोगों को रोज 13-14 एमएलडी (मिलियन लीटर) पानी की आवश्यकता है लेकिन मात्र 7 एमएलडी पानी मिल रहा है।अब एक और टंकी बनाई जा रही
18 वार्डों में मौजूद करीब 16500 नल कनेक्शन तक पानी पहुंचाने के लिए मकरोनिया में नपा की मात्र 1 पानी की टंकी है, 3 वार्डों में 3 टंकियां तो हैं लेकिन वह संबंधित कॉलोनियों की हैं, ऐसे में जब भी राजघाट लाइन से सप्लाई शुरू होती है, तो मात्र एक टंकी में पानी भरा जाता है, रात के समय सप्लाई होने से रात को ही घर-घर तक सप्लाई नहीं कर सकते, इसलिए दिन में एक बार ही टंकी भरी जाती है। अब नपा गंभीरिया में एक और टंकी बना रहा है, जिससे आसपास के 4 ड्राई वार्डों में जल संकट से निपटा जा सके।वार्डों की व्यवस्थाओं के लिए हो रही तैयारी
गर्मी के सीजन में पेयजल के लिए नपा हर साल करीब 20 लाख रुपए का टेंडर निकालकर टैंकर से व्यवस्था करती है। इस वर्ष भी पेयजल संकट की आशंका है, इसलिए नगर पालिका वार्डों में पानी की व्यवस्था के लिए अभी से तैयारी कर रही है। वार्डों में नलकूप खनन का प्रस्ताव बनाया गया है, टंकियों को दिन में दो बार भरने पर भी चर्चा चल रही है। इसके अलावा टाटा एजेंसी की नई बिछाई गई पाइप लाइन में लीकेज सुधारने पर भी फोकस किया जा रहा है।मिहिलाल अहिरवार, अध्यक्ष नपा मकरोनिया।