राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चन्द्र कुलिश के सम्मान में भारतीय डाक-तार विभाग ने 12 जुलाई 2012 को डाक टिकट जारी किया। तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस डाक टिकट को जारी किया। तत्कालीन केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट भी इस मौके पर मौजूद रहे।
•Mar 20, 2021 / 12:03 pm•
विकास गुप्ता
राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चन्द्र कुलिश के सम्मान में भारतीय डाक-तार विभाग ने12 जुलाई 2012 को डाक टिकट जारी किया। तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस डाक टिकट को जारी किया। तत्कालीन केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट भी इस मौके पर मौजूद रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात के दौरान श्रद्धेय कर्पूर चन्द्र कुलिश
पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के साथ कुलिश जी
Hindi News / Photo Gallery / Prime / Opinion / कर्पूरचंद कुलिश जयंती विशेष: तस्वीरों में देखिए कुछ यादें