scriptजीतू भैया ने ब्लू सूट में दिया किलर लुक, लोग बोले- ‘देख रहा है विनोद…’ | Patrika News
OTT

जीतू भैया ने ब्लू सूट में दिया किलर लुक, लोग बोले- ‘देख रहा है विनोद…’

पंचायत सीरीज के ‘सचिव जी’ का नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रही इन तस्वीरों में जीतेन्द्र ब्लू सूट में दिखाई दे रहे हैं।

Mar 21, 2024 / 08:15 pm

Prateek Pandey

jeetu_bhaiya_six.jpg
1/6

पंचायत वेब सीरीज में 'सचिव जी' का जबरदस्त लुक देखने को मिला था। सिंपल लुक में भी 'सचिव जी' ने सबका दिल जीत लिया था।

jeetu_bhaiya_five.jpg
2/6

पंचायत के बाद 'सचिव जी' के फैन बेस में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई। लोगों ने उनपर जान छिड़कना शुरु कर दिया।

jeetu_bhaiya_four.jpg
3/6

हाल ही में 'जीतू भैया' ने स्टनिंग लुक में फोटो शूट कर फैंस को चौंका दिया। जीतेन्द्र ब्लू सूट में एकदम जबरदस्त लग रहे थे।

jeetu_bhaiya_two.jpg
4/6

लोगों ने कमेंट बॉक्स में भर-भरकर कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, 'देख रहा है विनोद पोस्ट पर अंग्रेजी गाना लगाकर कैसे स्मार्ट बनते हैं।'

jeetu_bhaiya.jpg
5/6

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ' तारीख पर तारीख, कब आएगी पंचायत 3'

jeetu_bhaiya_three.jpg
6/6

आपको बता दें कि पंचायत 3 वर्ब सीरीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग जीतेन्द्र की हर पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में पंचायत को लेकर अपडेट मांगते रहते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / OTT News / जीतू भैया ने ब्लू सूट में दिया किलर लुक, लोग बोले- ‘देख रहा है विनोद…’

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.