script‘पंचायत 3’ की प्रधान की फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, 5वीं वालीं फोटो देख आप भी रह जाएंगे दंग | Patrika News
OTT

‘पंचायत 3’ की प्रधान की फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, 5वीं वालीं फोटो देख आप भी रह जाएंगे दंग

Neena Gupta Looks: पंचायत वेब सीरीज की प्रधान जी तो जरूर याद होगीं। सीधे पल्ले की साड़ी, माथे पर बड़ी सी बिंदी और मांग में पीला सिंदूर लगाए उनका लुक फुल देसी लगा था। नीना गुप्ता ने अपने किरदार से सीरीज में जान डाल दी। वह ऑफ कैमरा और ऑन कैमरा दोनों जगह चमकती हैं। वह हर बार अपने फ्लॉलेस स्टाइल से फैंस को दंग कर देती हैं। चलिए देखते हैं उनके कुछ ग्लैमरस अवतार

मुंबईMay 14, 2024 / 04:59 pm

Kirti Soni

Neena Gupta Looks
1/6
पंचायत वेब सीरीज की प्रधान जी यानी नीना गुप्ता देशी और वेस्टर्न सभी आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।
Neena Gupta Looks
2/6
नीना गुप्ता ने कई फेमस फिल्मों में काम किया है। 64 साल की उम्र में भी नीना गुप्ता काफी फिट नजर आती हैं।
Neena Gupta Looks
3/6
नीना गुप्ता ने ऑफ व्हाइट गाउन को येलो कलर के स्कार्फ के साथ कैरी किया है। इस ड्रेस में उनका हॉट अवतार नजर आ रहा हैं। 
Neena Gupta Looks
4/6
सफेद साड़ी में नीना गुप्ता चेयर पर बैठी हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने टेबल का सहारा किया हुआ है उनका चश्मा साइड में रखा हुआ है।
Neena Gupta Looks
5/6
ब्लैक फ्लोरल साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज लुक नीना गुप्ता की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। साथ ही बालों में लगे गुलाब उनको फुल गुलाबो लुक दे रहे हैं।
Neena Gupta Looks
6/6
नीना गुप्ता की फ्लोरल ड्रेस उन पर बहुत कूल लग रही है। एक्ट्रेस पेड़ के पास साइड की तरफ देख रही हैं। नीना का ये लुक शानदार लग रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / OTT News / ‘पंचायत 3’ की प्रधान की फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, 5वीं वालीं फोटो देख आप भी रह जाएंगे दंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.