scriptनौकरी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार, सोशल मीडिया के जरिये हुई थी जान-पहचान | Patrika News
पाली

नौकरी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार, सोशल मीडिया के जरिये हुई थी जान-पहचान

पाली शहर में एक युवती को नौकरी का झांसा देकर जाल में फंसाने और फिर उसके साथ बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पालीMay 13, 2025 / 07:35 pm

Nagesh Sharma

pali photo

प्रतीकात्मक

पाली शहर में एक युवती को नौकरी का झांसा देकर जाल में फंसाने और फिर उसके साथ बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती के कुछ फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिए। अब इन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर शहर के औद्योगिक पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 9 मई को पीडि़ता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी नौकरी की तलाश में थी। इस दौरान उसकी सोशल मीडिया पर जोधपुर निवासी एक 24 वर्षीय युवक से पहचान हुई।
बातचीत के दौरान युवक ने खुद को कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत बताते हुए युवती को कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का झांसा दिया और 22 अप्रेल को जोधपुर रोड स्थित अपने ऑफिस बुलाया। जब पीडि़ता ऑफिस पहुंची तो वहां अकेली थी। उसे डर लगा और वह लौटने लगी, लेकिन युवक ने उसे जबरन रोक लिया। उसके साथ बलात्कार किया। फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिए। घटना के बाद आरोपी ने युवती को धमकाया कि उसके फोटो और वीडियो बना लिए हैं और यदि किसी को बताया तो वायरल कर देगा। डर के मारे युवती चुप रही। बाद में आरोपी ने फोटो-वीडियो डिलीट करने का झांसा देकर 5 मई को युवती को फिर से ऑफिस बुलाया और बलात्कार किया।
मानसिक रूप से टूट चुकी युवती ने 8 मई को नींद की गोलियां खा ली। उसे यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां परिजनों और पुलिस के पूछने पर उसने आपबीती बताई। पुलिस ने पीडि़ता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर मेडिकल करवाया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

Hindi News / Pali / नौकरी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार, सोशल मीडिया के जरिये हुई थी जान-पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो