बातचीत के दौरान युवक ने खुद को कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत बताते हुए युवती को कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का झांसा दिया और 22 अप्रेल को जोधपुर रोड स्थित अपने ऑफिस बुलाया। जब पीडि़ता ऑफिस पहुंची तो वहां अकेली थी। उसे डर लगा और वह लौटने लगी, लेकिन युवक ने उसे जबरन रोक लिया। उसके साथ बलात्कार किया। फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिए। घटना के बाद आरोपी ने युवती को धमकाया कि उसके फोटो और वीडियो बना लिए हैं और यदि किसी को बताया तो वायरल कर देगा। डर के मारे युवती चुप रही। बाद में आरोपी ने फोटो-वीडियो डिलीट करने का झांसा देकर 5 मई को युवती को फिर से ऑफिस बुलाया और बलात्कार किया।
मानसिक रूप से टूट चुकी युवती ने 8 मई को नींद की गोलियां खा ली। उसे यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां परिजनों और पुलिस के पूछने पर उसने आपबीती बताई। पुलिस ने पीडि़ता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर मेडिकल करवाया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।