script75 साल के बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला, खून से लथपथ 3 घंटे तड़पते रहे, किसी ने नहीं की मदद, दर्दनाक मौत | Elderly man died due to bull attack in Pali, kept suffering for three hours | Patrika News
पाली

75 साल के बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला, खून से लथपथ 3 घंटे तड़पते रहे, किसी ने नहीं की मदद, दर्दनाक मौत

Pali News: भारुंदा निवासी शांतिलाल (75) पुत्र रतनाराम ब्राह्मण किसी काम से निकले थे। इसी दौरान सड़क पर विचरण कर रहे सांड ने उन पर हमला कर दिया।

पालीJul 06, 2025 / 07:26 pm

Rakesh Mishra

Bull attack in Pali

एआई तस्वीर

राजस्थान के पाली के सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के भारुंदा गांव में सड़क पर घूम रहे सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर घायल खून से लथपथ बुजुर्ग तीन घंटे तड़पते रहे। मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। आखिर इलाज के अभाव में मौत का शिकार बन गए। गांव के लोगों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया।
सुमेरपुर-तखतगढ शहर समेत ग्रामीण इलाकों में पिछले लंबे समय से सांड की भरमार हो गई। वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद नगरपालिका प्रशासन मूकदर्शक बना है। समाजसेवी संगठनों और प्रबुद्ध नागरिकों की ओर से कई बार नगरपालिका ईओ को ज्ञापन सौंपा, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सुमेरपुर-तखतगढ़ की हर गली-मोहल्ले और सड़क पर सांड दिन भर घूमते नजर आ रहे हैं।

इलाज मिलता तो बच सकती थी जान

भारुंदा निवासी शांतिलाल (75) पुत्र रतनाराम ब्राह्मण किसी काम से निकले थे। इसी दौरान सड़क पर विचरण कर रहे सांड ने उस पर हमला कर दिया। लंबे सींग के प्रहार से बुजुर्ग लहूलुहान होकर नीचे गिर गए। जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बुजुर्ग दर्द से तड़पते रहे, लेकिन लोग तमाशबीन होकर देखते रहे। किसी ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की। इलाज के अभाव में आखिरकार तीन घंटे तक जीवन और मौत के संघर्ष में बुजुर्ग ने प्राण त्याग दिए।
यह वीडियो भी देखें

इन्होंने कहा

सुमेरपुर-तखतगढ समेत ग्रामीण इलाकों में बेसहारा सांड लगातार परेशानी पैदा कर रहे हैं। भारुंदा की घटना दुखद है। ग्राम विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र और नगरपालिका ईओ को शहरी क्षेत्र में उग्र स्वभाव वाले सांड को पकड़कर गोशाला और नंदी शाला भिजवाने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न चरणों में अभियान चलाया जाएगा। भारुन्दा में उग्र स्वभाव वाले सांड को काबू में करने के लिए नगरपालिका से टीम भेजी है।
कालूराम कुम्हार उपखंड अधिकारी सुमेरपुर

Hindi News / Pali / 75 साल के बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला, खून से लथपथ 3 घंटे तड़पते रहे, किसी ने नहीं की मदद, दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो