रेलवे ने दे दी Valley Queen Heritage Train को लेकर बड़ी खुशखबरी, 172 पुलों और सुरंगों से गुजरती है
Indian Railway Big Good News: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 00961, मारवाड़ जं.-खामली घाट वैली क्वीन मीटरगेज हेरिटेज रेलसेवा की संचालन अवधि 3 अप्रेल से 30 सितम्बर तक विस्तार किया जा रहा है।
Valley Queen Heritage Train: शानदार ट्रेनों में से एक ‘वैली क्वीन एक्सप्रेस’ की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। ये देसी और विदेशी दोनों पर्यटकों को खूब लुभा रही है और यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। दरअसल इस ट्रेन की खासियत है की ये 100 साल पुरानी 2 सुरंगों से होती हुई 172 छोटे-बड़े पुलों को पार करके निकलती है। जिसमें सफर करने में यात्रियों को खूब मजा आता है। बढ़ती लोकप्रियता के कारण रेलवे प्रशासन की ओर से मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन मीटर गेज हेरिटेज रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 00961, मारवाड़ जं.-खामली घाट वैली क्वीन मीटरगेज हेरिटेज रेलसेवा की संचालन अवधि 3 अप्रेल से 30 सितम्बर तक विस्तार किया जा रहा है। यह रेलसेवा प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को मारवाड़ जं. से निर्धारित संचालन समय सारणी के अनुसार प्रस्थान कर खामली घाट पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00962, खामली घाट-मारवाड़ जं. वैली क्वीन मीटर गेज हेरिटेज रेलसेवा 3 अप्रेल से 30 सितम्बर तक बढ़ाई गई है। यह रेल सेवा प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को खामली घाट से निर्धारित संचालन समय सारणी के अनुसार प्रस्थान कर मारवाड जं. पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 1 एसी एक्जीक्यूटिव, 2 डिब्बे व 1 पावरकार होंगे।
ये है रूट मैप और किराया
इस टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 को हुई थी। जो खामलीघाट से 2.30 बजे निकलती है और 4.15 तक फुलाद स्टेशन पहुंचाती है। जिसके बाद फुलाद से निकलकर 5.30 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचाती है। वहीं वापसीं में सुबह 9.45 पर मारवाड़ जंक्शन से स्टार्ट होकर 11 बजे फुलाद पहुंचाती है और 12.45 तक वापस खामलीघाट पहुंचा देती है।
ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह सप्ताह में पांच दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलती है। जो हर स्टेशन पर 10-15 मिनट के लिए रूकती है। इसके किराए की बात करें तो दोनों तरफ कर किराया 1900 रुपए है वहीं एक तरफ का किराया 1000 रुपए है।
जिसकी टिकट बुकिंग IRCTC या दूसरे ऑनलाइन ऐप, ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत है की आप इसमें सफर करके राजस्थान के कश्मीर यानी गोरमघाट की हसीन वादियों को निहार सकते हैं। जहां ऊंची पहाड़ियों बादलों के डेरे और झरने के बीच से ट्रेन गुजरती है।