पाली वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बछड़े का शिकार हुआ है। इसके लिए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इससे जानकारी मिल सकेगी कि कौनसा जानवर है। लेपर्ड है या कोई दूसरा जानवर।
वन विभाग ने ग्रामीणों को सुरक्षा के निर्देश दिए
वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को लेपर्ड से बचाव के लिए उपयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लेपर्ड की मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को समय समय पर बैठक आयोजित कर लेपर्ड से बचाव के तरीके साझा किए जाते हैं। रात्रि के समय ग्रामीणों को अकेले बाहर नहीं निकलते की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि बाहर जाना हो तो चार पांच लोगों को साथ जाना चाहिए। हाथ में लकड़ी या अन्य किसी चीज को लेकर जाना चाहिए।