scriptREET Exam 2024 : यहां प्रथम पारी में 91.66 व द्वितीय पारी में 95.29 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित | Patrika News
पाली

REET Exam 2024 : यहां प्रथम पारी में 91.66 व द्वितीय पारी में 95.29 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित

REETExam 2024 : प्रथम पारी में 11 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 3478 परीक्षार्थियों में से 3188 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 290 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पारी में 21 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 6694 परीक्षार्थियों में से 6379 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 315 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित।

पालीFeb 27, 2025 / 07:30 pm

Suresh Hemnani

REET Exam 2024 : यहां प्रथम पारी में 91.66 व द्वितीय पारी में 95.29 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित

पाली शहर के एक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करते परीक्षार्थियों के दस्तावेजों की जांच करती ​अध्यापिका। पत्रिका

REETExam 2024 : पाली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता (रीट) परीक्षा 2024 का आयोजन गुरूवार को दो पारियों में हुई जिसमें प्रथम पारी में 91.66 प्रतिशत एवं द्वितीय पारी में 95.29 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहें।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि गुरुवार को पाली जिला मुख्यालय पर रीट परीक्षा आयोजित की गई। जिनमें प्रथम पारी में 11 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 3478 परीक्षार्थियों में से 3188 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 290 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पारी में 21 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 6694 परीक्षार्थियों में से 6379 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 315 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को तृतीय पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक जिला मुख्यालय के 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नं. 02932-252804 रहेंगे जो कि 25 से 28 फरवरी 2025 को अजमेर सामग्री रवाना होने तक संचालित रहेगा। गुरूवार को परीक्षा समाप्ति पश्चात्दोनो पारियों की प्रयुक्त ओ.एम.आर. शीट प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्ति पश्चात अजमेर बोर्ड कार्यालय प्रेषित की जायेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी पर परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के 20 परीक्षा केन्द्रों पर तृतीय पारी में लेवल-2 के 6459 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा के लिए आगामी सभी तैयारियां पूर्ण की ली गई है।

Hindi News / Pali / REET Exam 2024 : यहां प्रथम पारी में 91.66 व द्वितीय पारी में 95.29 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित

ट्रेंडिंग वीडियो