scriptराजस्थान में 3 लड़के-3 लड़कियों के बाद पत्नी ने फिर दिया पुत्री को जन्म, पति ने उठाया खौफनाक कदम | Wife gives birth to daughter in Pali, husband tries to commit suicide | Patrika News
पाली

राजस्थान में 3 लड़के-3 लड़कियों के बाद पत्नी ने फिर दिया पुत्री को जन्म, पति ने उठाया खौफनाक कदम

Pali Crime News: गुदाश्री निवासी कालूराम (35) पुत्र अजाराम गरासिया ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे परिजन बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।

पालीMar 18, 2025 / 03:10 pm

Rakesh Mishra

pali crime news

पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली जिले के नाना थाना क्षेत्र के गुदाश्री में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसकी पत्नी डिलीवरी के लिए पीहर गई थी, जहां उसने तीन दिन पहले पुत्री को जन्म दिया। अन्य बच्चे पिता के पास घर पर थे। परिजन उसे अचेत हालत में बांगड़ अस्पताल लेकर आए।
जानकारी के अनुसार गुदाश्री निवासी कालूराम (35) पुत्र अजाराम गरासिया ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे परिजन बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। उसके रिश्ते में भाई ने बताया कि कालूराम ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है।
यह वीडियो भी देखें

तीन दिन पहले पुत्री का जन्म

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी डिलीवरी के लिए पीहर गई थी तथा तीन दिन पहले पुत्री को जन्म दिया। कालूराम के पहले से तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। रिश्ते के भाई ने आशंका जताई कि फिर से पुत्री के जन्म होने की टेंशन के चलते कालूराम ने यह कदम उठाया होगा।

Hindi News / Pali / राजस्थान में 3 लड़के-3 लड़कियों के बाद पत्नी ने फिर दिया पुत्री को जन्म, पति ने उठाया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो