बुधवार से हो रही बारिश, बाघिन सहित सभी नदियां उफनाई
जिले में बुधवार रात से रुक-रुककर बारिश हो रही थी। गुरुवार की सुबह से सावन की झड़ी लग गई। पन्ना पहाड़ीखेड़ा क्षेत्र के बडेरा गांव के पास मनी नाला ओपन होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। बाघिन नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। नदी का पानी गांवों में घुस रहा है। प्राचीन हनुमान जी का मंदिर भी बाघिन नदी ने आज अपने आगोश में ले लिया। पन्ना पहाड़ीखेरा मार्ग में पुल-पुलियों के ऊपर पानी होने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। (heavy rainfall flood)
24 घंटो में अति भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल की छुट्टी
विद्यालयों में आज अवकाश पन्ना जिले में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर 18 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम और छात्र-छात्राओं के सुरक्षा को ध्यान में रखकर घोषित किया गया। अवकाश जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय, मान्यता प्राप्त सीबीएससी स्कूल सहित केन्द्रीय व नवोदय विद्यालय में समस्त कक्षाओं के लिए लागू होगा। अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखण्ड लगाकर की जाएगी। (heavy rainfall flood)
पुल के ऊपर पानी, पटना-सिद्धनाथ मार्ग बंद
कल्दा क्षेत्र में झमाझम बारिश के बाद क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। नदी-नाले खतरे के निशान के ऊपर बह रहे हैं। बीजा दोह खिलरी में रपटा के ऊपर से पानी जा रहा है, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पटना तमोली से सिद्धनाथ मार्ग में पथरहा घाट के ऊपर से भी पानी जा रहा है, इससे पटना से सिद्धनाथ मार्ग बंद होने से श्रद्धालु दिनभर परेशान रहे। (heavy rainfall flood)
दमचुआ तालाब ओवरलो होने से घरों में घुसा
बृजपुर में बाघिन नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। बृजपुर रमखिरिया मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बडेरा मोड़ के पास गजना गांव के नजदीक पुल के ऊपर से पानी निकल रहा है। जिससे पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग बंद हो गया है। जमुनाहाई में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। ग्राम दमचुआ में तालाब ओवरलो हो गया, इससे 50 घरों में पानी घुस गया। लोगों की गृहस्थी का समान और अनाज बर्बाद हो गया। पुल के ऊपर पानी होने से पन्ना-पहपाड़ीखेरा मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस मार्ग से फिलहाल यात्रा नहीं करने करने कहा गया है, वैकल्पिक मार्ग से यात्र करने लोगों से अनुरोध किया है।
जान जोखिम में डालकर नदी-नालों के पुल पार कर रहे लोग
अजयगढ़ क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं और जगह-जगह जल भराव की स्थिति बन रही है। केन नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। धरमपुर क्षेत्र में रुझ नदी भी खतरे के निशान ऊपर है। नाले भी उफान मार र है हैं। हरदी ग्राम के पास रुन्झ नदी में बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। लोग तेज बहाव मैं नदी का पुल पार कर है हैं। प्रशासन की चेतावनी को अनदेखा कर लोग रील-सेल्फी भी ले रहे हैं। धरमपुर क्षेत्र का आवागमन अवरुद्ध है। मरछी तरफ से भी रुंझ खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।
कमताना में भरभराकर गिरा मकान
अमानगंज के कमताना गांव में झमाझम बारिश से रामजी चनपुरिया पिता रामप्रसाद चनपुरिया (34) का कच्चा मकान धराशायी हो गया, जिससे परिवार के सिर से छप्पर भी छिन गई। बारिश के मौसम में पीड़ितों को फजीहत का समाना करना पड़ रहा है।
गुखौर समेत आधा दर्जन गांवों से संपर्क टूटा
देवेंद्रनगर समेत अंचल में झमाझम बारिश हो रही है। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। रपटा के ऊपर पानी होने से गुखौर, राजापुर समेत आधा दर्जन से अधिक गावों का देवेंद्रनगर से संपर्क टूट गया है।