एफआईआर दर्ज
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले ने दावा किया है कि चिराग पासवान को आगामी 20 जुलाई को बम से उड़ा देंगे। इसकी सूचना मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसकी तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पत्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई धमकी
पार्टी प्रवक्ता ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी के एक पत्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइगर मिराज इदरीसी नाम के एक शख्स ने चिराग पासवान को बम से उड़ने की धमकी दी है। पत्रकार के वॉल पर टाइगर मिराज इदरीसी की ओर से दो कमेंट भी हैं। पहले कमेंट में शख्स ने लिखा है कि चिराग पासवान की हत्या मेरे हाथों होगी। वहीं दूसरे पोस्ट में टाइगर मिराज इदरीसी नाम के शख्स ने लिखा है कि ‘चिराग पासवान 20 जुलाई को बम से उड़कर हत्या मेरे हाथों’।
उपेंद्र कुशवाहा को भी मिली थी धमकी
राजेश भट्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस को इस बात की सूचना दे दी गई है। पुलिस शीघ्र ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर देगी। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख तथा राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। साइबर थाने की पुलिस मामले पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान इन दिनों काफी सक्रिया है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।