scriptचंदन मिश्रा हत्याकांड : पुलिस ने दो का एनकाउंटर किया पर महिला आरोपी पर साध रखी है चुप्पी | In Paras Hospital firing incident | Patrika News
पटना

चंदन मिश्रा हत्याकांड : पुलिस ने दो का एनकाउंटर किया पर महिला आरोपी पर साध रखी है चुप्पी

17 जुलाई को पटना के पारस हॉस्पिटल में 5 हमलावरों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पटनाJul 22, 2025 / 12:10 pm

Ashish Deep

Patna Chandan MIshra Murder Case

चंदन मिश्रा के हत्यारों की हुई पहचान मुख्य आरोपी गिरफ्तार । फोटो- सीसीटीवी फुटेज

पटना के Paras Hospital में हुए चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को आरा में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में दो आरोपियों बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह के हाथ और पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, पुलिस के अब तक अल्पना दास नाम की महिला आरोपी की भूमिका के बारे में खुलासा नहीं करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस के घेरने पर आरोपियों ने फायरिंग की

पुलिस के अनुसार, जब टीम ने संदिग्धों को घेरने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली मारकर दोनों आरोपियों को काबू में किया। पूछताछ के दौरान इन दोनों ने चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन और चार कारतूस बरामद किए हैं।

5 हमलावरों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की

बता दें कि 17 जुलाई को पटना के पारस हॉस्पिटल में 5 हमलावरों ने चंदन मिश्रा के कमरे में घुसकर दिनदहाड़े उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। मिश्रा पर 24 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें दर्जन भर हत्या के मामले शामिल हैं। वह मेडिकल आधार पर पैरोल पर बाहर था।

महिला आरोपी अल्पना दास पर कुछ नहीं बोली पुलिस

इस केस में अब तक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह, उसका चचेरा भाई निशु खान, फरारी में मदद करने वाला सचिन सिंह, रेकी करने वाला हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भूमिका की जांच के घेरे में आए भीम कुमार और एक महिला आरोपी अल्पना दास शामिल हैं। पुलिस ने अल्पना की भूमिका के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तौसीफ ही मुख्य साजिशकर्ता और शूटर है। निशु ने उसे पनाह और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था। मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

Hindi News / Patna / चंदन मिश्रा हत्याकांड : पुलिस ने दो का एनकाउंटर किया पर महिला आरोपी पर साध रखी है चुप्पी

ट्रेंडिंग वीडियो