गंगा, सोन और पुनपुन में बढ़ा पानी
गंगा, सोन और पुनपुन नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। इन तीनों नदियों का जलस्तर शनिवार को कई जगह लाल निशान यानी खतरे के निशान के पार कर लिया था। गंगा नदी तो कई इलाके में अपने खतरे के लाल निशान को पार गई है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से नदियों के किनारे रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है। दीघा घाट में गंगा का जलस्तर सुबह में 50.29 मीटर रहा। जबकि खतरे का निशान 50.45 मीटर है। गांधी घाट में ऊपर की सीढ़ियों तक पानी बह रहा है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि, दियारा क्षेत्र सहित निचले इलाके में जल स्तर को लेकर मॉनीटरिंग की जा रही है। दियारा क्षेत्र में एडीएम आपदा हालत का जायजा ले रहे हैं। जल संसाधन विभाग के अभियंता और अधिकारी लगातार तटबंधों की निगरानी कर रहे है।
इमरजेंसी नंबर जारी
आपदा विभाग की ओर से इमरजेंसी नंबर जारी कर दिया गया है। जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, पटना को 24 घंटे चालू रखा गया है। आपदा केंद्र के इमरजेंसी नंबर – 0612- 2210118 पर कोई भी संपर्क कर सकता है।
एनएच पर चढ़ा पानी
दनियावां प्रखंड की महात्माइन नदी में आये उफान से अब दनियावां- नागरनौसा एनएच 30ए पर होरिल बिगहा पेट्रोल पंप के आगे पानी चढ़ने लगा है। अभी एनएच पर चार पांच फुट पानी चढ़ा है। हालांकि गाड़ियों का आवागमन बंद नहीं हुआ है। दनियावां जमींदारी बांध पर भी खतरा मंडराने लगा है। अगर दनियावां जमींदारी बांध टूटा तो दनियावां ब्लॉक और गांव दोनों पानी में डूब जायेगा। प्रशासन की ओर से प्रशासन पटना बचाओ सुरक्षा बांध पर गश्त तेज कर दी गई है। र समय-समय पर सुरक्षा बांध का जायजा टीम के द्वारा लिया जा रहा है।