अलवर. भगवान जगन्नाथ रूपबास पहुंच गए हैं। अब वैवाहिक रस्में प्रारंभ हो गई हैं। रविवार को वरमाला होगी। इसके बाद 7 जुलाई को रूपबास में भर मेला रहेगा। इस दिन का सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।
देवशयन एकादशी पर सुबह मां जानकी की सवारी पुराना कटला स्थित जगन्नाथ मंदिर से सुबह 8 बजे रूपबास के लिए रवाना होगी। इसके बाद विवाह की सभी रस्में शुरू होंगी। भगवान के चतुर्भुज रूप के दर्शन भी इसी दिन होंगे। भगवान को परंपरागत रूप से कंपनी बाग से लाई गई आंकडे की 15 फीट माला पहनाई जाएगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़, वृंदावन से आई मोगरा और तुलसी की माला भी पहनाई जाएगी।
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर रूपबास स्थित रूपहरि मंदिर में पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अलवर•Jul 06, 2025 / 12:53 am•
Kailash
Hindi News / Photo Gallery / Patrika Special / भगवान जगन्नाथ भक्तों को चतुर्भुज रूप में देंगे दर्शन…. देखें फोटो गैलेरी…