scriptलेन-देन का था विवाद, बदमाशों ने किया अपहरण…. देखें फोटो गैलेरी…. | Patrika News
पत्रिका विशेष

लेन-देन का था विवाद, बदमाशों ने किया अपहरण…. देखें फोटो गैलेरी….

अलेई मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास से बदमाशों की ओर से दिनदहाड़े कार सवार तीन युवकों का अपहरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार दो घंटे बाद तीनों युवक सकुशल घर पहुंच गए।
कोतवाल राजेश मीना ने बताया की मामला लेन-देन का था। तीनों युवक अपने घर सकुशल पहुंच गए हैं। अज्ञात बदमाश राजगढ़-अलेई सडक़ पर एक पेट्रोल पंप के समीप युवकों की गाड़ी को मौके पर छोडकऱ खुद की गाड़ी में अपहरण कर ले गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। इसमें बदमाशों की दो गाडियां दिख रही है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की एक स्कार्पियो व स्विफ्ट गाड़ी नजर आ रही है। नकाबपोश बदमाश के हाथों में हथियार भी नजर आए। अज्ञात बदमाशों ने युवकों की गाड़ी में तोडफ़ोड़ भी की। पुलिस मामले में जांच कर रही है। गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को भी सैनी पेट्रोल पंप के समीप एक लोहा व्यापारी पर फायङ्क्षरग की घटना हुई थी।

अलवरJul 01, 2025 / 12:05 am

Kailash

1/4
अपहरण से पहले इस काम में थे पीडि़त युवक।
2/4
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस।
3/4
अपहरण के बाद मौके पर मौजूद लोग।
4/4
कार के तोड़ शीशे ।

Hindi News / Photo Gallery / Patrika Special / लेन-देन का था विवाद, बदमाशों ने किया अपहरण…. देखें फोटो गैलेरी….

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.