scriptUP Tourism: 15 नवंबर से शुरू हो जाएगा Chuka Spot, मनमोहक तस्वीरों के साथ जानें खासियत | Patrika News
पीलीभीत

UP Tourism: 15 नवंबर से शुरू हो जाएगा Chuka Spot, मनमोहक तस्वीरों के साथ जानें खासियत

पीलीभीत टाइगर के कोर एरिया को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है। जिसे देश भर में Chuka Spot के नाम से जाना जाता है।

पीलीभीतNov 01, 2019 / 04:47 pm

suchita mishra

चूका स्पॉट
1/5

पीलीभीत। देशभर में पीलीभीत को प्रसिद्ध करने वाला चूका स्पॉट (Chuka Spot) एक बार फिर 15 नवंबर से शुरू हो जाएगा। दरअसल पीलीभीत टाइगर के कोर एरिया को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है। जिसे देश भर में Chuka Spot के नाम से जाना जाता है। 15 नवंबर से एक बार फिर देश विदेश के पर्यटक चूका के जंगलों का लुत्फ उठा सकेंगे।

चूका स्पॉट
2/5

14 किलोमीटर तक जंगल में फैले Chuka Spot पर मैदान की रवानगी है तो पहाड़ के मौसम की आबोहवा भी है। जंगलों की हरियाली के बीच कल-कल करता नहरों का नीला पानी देखते ही बनता है। वहीं शारदा सागर की लहरें समंदर का एहसास कराती हैं। पेड़ों पर बने मचान और मकान हर अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

चूका स्पॉट
3/5

वहीं इस बार चूका पिकनिक स्पॉट का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। गाइड सफारी का प्रति व्यक्ति किराया पहले तीन सौ रुपये निर्धारित था, लेकिन अब 400 रुपए देना होगा। इसके बदले पर्यटकों को गाइड वर्दी व कार्ड के साथ नजर आएंगे। चूका स्पॉट ईको टूरिज्म पर्यटन स्थल है, इसलिए यहां मीट, शराब और पॉलीथीन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।

चूका स्पॉट
4/5

चूका स्पॉट वन विभाग की मोटी कमाई का साधन है। वन विभाग को इससे 2015 में 1718000 रुपए, 2016 में 3012000 रुपए, 2017 में 2722050 रुपए और 2018 में 3200000 रुपए की कमाई हुई थी। इस बार किराया बढ़ने से कमाई और मोटी होने का अनुमान है।

चूका स्पॉट
5/5

सपा सरकार में आधे अधूरे संसाधनों के सहारे शुरू हुए चूका स्पॉट पर इस बार भी कोई नई पर्यटन नीति देखने को नहीं मिलेगी। पर्यटन स्थल को विकसित करने के नाम पर मोटा बजट कागजों में ही खर्च हुआ है।

Hindi News / Photo Gallery / Pilibhit / UP Tourism: 15 नवंबर से शुरू हो जाएगा Chuka Spot, मनमोहक तस्वीरों के साथ जानें खासियत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.