scriptVideo: चौथी डॉट में गिरी बाघिन, वन कर्मियों ने पूछ पकड़कर पिजड़े में डाला, वीडिया वायरल | Patrika News
पीलीभीत

Video: चौथी डॉट में गिरी बाघिन, वन कर्मियों ने पूछ पकड़कर पिजड़े में डाला, वीडिया वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ वनकर्मी अधिकारी बाघिन को पकड़ रहे हैं। दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से चार किलोमीटर दूर स्थित अटकोना गांव में बाघिन जा पहुंची। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। पहली डॉट मिस हो गई। दूसरी डॉट बाघिन ने मुंह से निकाल दिया, तीसरी डॉट भी मिस हो गई। आखिरकार चौथी डॉट लगी और कुछ देर तक बाघिन लड़खड़ाते हुए चली और फिर बेहोश हो गई। इसके बाद बाधिन का पूछ पकड़कर पिंजरे में कैद कर टीम साथ ले गई। अब ये रेस्क्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पीलीभीतDec 27, 2023 / 09:46 am

Anand Shukla

1 year ago

Hindi News / Videos / Pilibhit / Video: चौथी डॉट में गिरी बाघिन, वन कर्मियों ने पूछ पकड़कर पिजड़े में डाला, वीडिया वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.