scriptबेइज्जती के बाद पप्पू के लिए BJP ने दिखाया ‘सॉफ्ट कॉर्नर’, चुनाव से पहले दिया बड़ा संकेत! सियासी हलचल तेज | After insult BJP showed soft corner for Pappu Yadav senior leader statement intensifies political stir in Bihar politics news in hindi | Patrika News
राजनीति

बेइज्जती के बाद पप्पू के लिए BJP ने दिखाया ‘सॉफ्ट कॉर्नर’, चुनाव से पहले दिया बड़ा संकेत! सियासी हलचल तेज

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव चर्चा में हैं क्योंकि उन्हें बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रथ पर चढ़ने से रोका गया। सुरक्षा बलों ने उन्हें जबरन नीचे उतारा, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद बिहार की सियासत और गर्मा गई है।

पटनाJul 10, 2025 / 12:51 pm

Mukul Kumar

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, पप्पू यादव को बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रथ पर चढ़ने नहीं दिया गया। सुरक्षा बलों ने धक्के मारकर उन्हें नीचे उतार दिया। अब इस मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। दूसरी तरफ, भाजपा ने भी पप्पू के लिए अपना ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ दिखाया है। पप्पू के लिए एक बड़े नेता ने बयान जारी किया है।

शहजाद पूनावाला ने राहुल-तेजस्वी को खूब सुनाया

दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को पप्पू यादव के समर्थन में बयान दिया। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव और एनएसयूआई नेता कन्हैया कुमार को कथित तौर पर नजरअंदाज करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की कड़ी आलोचना भी की।
शहजाद पूनावाला ने राहुल और तेजस्वी को ‘नवाब’ बताया। इसके साथ, उन्होंने दोनों नेताओं का अनादर करने का आरोप लगाया। पूनावाला ने कहा कि जहां तथाकथित ‘पप्पू’ ने कांग्रेस को डुबो दिया, वहीं तेजस्वी यादव और कांग्रेस ने कल एक और पप्पू को रुला दिया।

पूनावाला बोले- पप्पू यादव बिहार के एक सम्मानित नेता

पूनावाला ने कहा कि पप्पू यादव बिहार के एक सम्मानित नेता और सांसद हैं। बेइज्जती के बाद पप्पू ने एक इंटरव्यू में भावुक होकर कहा कि वह इस अपमान को सह लेंगे। बिहार के दोनों नवाबों ने पप्पू यादव का अपमान किया। उन्होंने आगे कहा कि कन्हैया कुमार को रथ पर न चढ़ने देना यह दर्शाता है कि केवल ‘परिवारवादी नवाबों’ को ही रथ पर चढ़ने की अनुमति थी।

यह है पूरा मामला

बता दें कि पप्पू के साथ यह घटना उस समय हुई जब दोनों नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को ले जा रही वैन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।
घटना के वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ वैन में जाने से रोका जा रहा है, जिससे गठबंधन के भीतर अंदरूनी कलह की अटकलें तेज हो गई हैं।
यह रैली बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थी।

विरोध प्रदर्शन के दौरान, राहुल गांधी ने कहा, ‘जिस तरह महाराष्ट्र चुनावों में वोटों की चोरी हुई, उसी तरह की कोशिश बिहार में भी की जा रही है।’

गांधी ने महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच मतदाताओं की संख्या में वृद्धि पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि सभी नए जुड़े वोट भाजपा को गए।

Hindi News / Political / बेइज्जती के बाद पप्पू के लिए BJP ने दिखाया ‘सॉफ्ट कॉर्नर’, चुनाव से पहले दिया बड़ा संकेत! सियासी हलचल तेज

ट्रेंडिंग वीडियो