लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना गलत- शाहनवाज
उन्होंने आगे कहा कि लालच या प्रलोभन देकर किसी का धर्म परिवर्तन कराना गलत है। उधर, शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने भी इसी भावना को दोहराया। उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन लंबे समय से एक गंभीर चिंता का विषय रहा है। निरुपम ने कहा कि आज हम एक आजाद भारत में रहते हैं, जहां संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता के स्पष्ट प्रावधान हैं। जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना गैरकानूनी है।
कई राज्यों ने पहले ही ऐसे कानून बना लिए हैं और महाराष्ट्र ग्यारहवां राज्य बनने वाला है। हम राज्य सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं।
निरुपम बोले- हमेशा से यह गंभीर मुद्दा रहा
निरुपम ने आगे कहा कि हमारे देश में धर्मांतरण हमेशा से एक गंभीर मुद्दा रहा है। मुगलों और अंग्रेजों के शासनकाल में, हमारे पास इसका विरोध करने की ताकत नहीं थी। बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने अन्य राज्यों के धर्मांतरण विरोधी कानूनों का अध्ययन करने और एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए पुलिस महानिदेशक के अधीन एक समिति का गठन किया है।