scriptतस्वीरों में देखें-इरानी डेरा तोड़ने पहुंची पुलिस | Patrika News
राजनीति

तस्वीरों में देखें-इरानी डेरा तोड़ने पहुंची पुलिस

इटारसी. मध्यप्रदेश के इटारसी शहर के मध्य स्थित इरानी डेरा को तोडऩे के लिए बुधवार को भारी पुलिस बल पहुंचा। यहां एक साथ करीब ५०० पुलिस पहुंचने से छावनी जैसा नजारा नजर आने लगा। दरअसल इस क्षेत्र में महिला पुरुष मिलकर शराब और नशीली सामग्रियां खुलेआम बेचते हैं। इसी के चलते बड़ी कार्रवाई की गई।
 

Dec 14, 2022 / 05:28 pm

Subodh Tripathi

p1.jpg
1/5

मौके पर करीब 500 से अधिक पुलिसवाले पहुंचे।

p2.jpg
2/5

एसडीओपी एमएस चौहान, टीआई राम स्नेही चौहान ने संभाला मोर्चा।

p3.jpg
3/5

विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा ने ईरानी डेरा हटाने के दिए थे निर्देश ।

p4.jpg
4/5

मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित ।

p5.jpg
5/5

मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित होने पर समझाईश देते हुए।

Hindi News / Photo Gallery / Political / तस्वीरों में देखें-इरानी डेरा तोड़ने पहुंची पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.