scriptपूर्व मंत्री व BJP के सीनियर विधायक पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, बड़ी वजह सामने आई; सियासी जगत में मचा भूचाल! | sword of arrest hanging over former minister and senior BJP MLA big reason come to light uproar in political world news in hindi | Patrika News
राजनीति

पूर्व मंत्री व BJP के सीनियर विधायक पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, बड़ी वजह सामने आई; सियासी जगत में मचा भूचाल!

बेंगलुरु में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बिरथी बसवराज पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने एक रियल एस्टेट एजेंट की कथित तौर पर हत्या करवाई थी। भारतीनगर पुलिस ने बसवराज को पांचवें आरोपी के रूप में नामित किया है।

भारतJul 16, 2025 / 12:41 pm

Mukul Kumar

पूर्व मंत्री व BJP के सीनियर विधायक पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

पूर्व मंत्री और भाजपा के वर्तमान विधायक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। विधायक पर हत्या के आरोप लगे हैं। केस दर्ज होने की खबर सामने आने के बाद सियासी जगत में भूचाल मच गया है।
बेंगलुरु की भारतीनगर पुलिस ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक बिरथी बसवराज के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें उन्हें मामले में पांचवां आरोपी बनाया गया है।

यह शिकायत मृतक शिवप्रकाश उर्फ बिकलू शिवा की मां विजयलक्ष्मी ने दर्ज कराई है। शिवप्रकाश की मंगलवार रात उनके आवास के सामने हत्या कर दी गई थी।

विधायक ने अब तक इस मामले में नहीं दिया जवाब

विधायक बिरथी बसवराज ने अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिवप्रकाश ने पहले बिरथी बसवराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
इसमें आरोप लगाया गया था कि विधायक के सहयोगियों ने उन्हें एक जमीन विवाद के सिलसिले में धमकाया था। उन्होंने कहा कि वे उन पर जीपीए (जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी) रद्द करने और विवादित जमीन का कब्जा उन्हें सौंपने का दबाव बना रहे थे।

मृतक ने विधायक के सहयोगियों पर दर्ज कराया था मुकदमा

शिवप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराते समय विधायक के सहयोगियों द्वारा दी गई कथित धमकियों के वीडियो साक्ष्य भी पेश किए थे। विधायक बिरथी बसवराज और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 और 190 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
एफआईआर में नामजद अन्य आरोपियों में जगदीश (34), किरण (33), विमल (36) और अनिल (34) शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में और लोगों के शामिल होने का संदेह है और जांच आगे बढ़ने पर एफआईआर में उनके नाम भी जोड़े जायेंगे।

रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े थे शिवप्रकाश

भारतीनगर निवासी शिवप्रकाश रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े थे। एफआईआर में बताया गया है कि उन्होंने किटकनूर में एक जमीन खरीदी थी और अपने नाम पर जीपीए करवाया था।
उन्होंने संपत्ति की सुरक्षा के लिए दो महिला सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए थे। 11 फरवरी को, विधायक बिरथी बसवराज के सहयोगी कहे जाने वाले जगदीश ने जमीन पर कब्जा कर लिया और सुरक्षाकर्मियों को जबरन हटा दिया।

बार बार मृतक को मिल रही थीं धमकियां

बताया जा रहा है कि जगदीश ने शिवप्रकाश को फोन करके जान से मारने की धमकियां दीं। उसने यह भी कहा कि यह जमीन उसकी है। इसके साथ शिवप्रकाश से जमीन देने की मांग की। पीड़ित को जमीन को लेकर लगातार धमकियां मिल रही थीं।
विजयलक्ष्मी ने बताया कि उनके बेटे ने कई बार पुलिस से संपर्क किया, अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और अपनी शिकायतों में जगदीश और विधायक बिरथी बसवराज सहित अन्य लोगों का नाम लिया था।
उन्होंने आगे बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे शिवप्रकाश अपने घर से बाहर निकले तो तलवारों और अन्य हथियारों से लैस 8-9 हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।

उनके दोस्त इमरान खान, जिन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, उन पर भी तलवार से हमला किया गया। जैसे ही लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगे, हमलावर एक सफेद कार में भाग गए।

Hindi News / Political / पूर्व मंत्री व BJP के सीनियर विधायक पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, बड़ी वजह सामने आई; सियासी जगत में मचा भूचाल!

ट्रेंडिंग वीडियो