जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11:15 बजे दंपती लतीफपुर से घर लौट रहे थे, तभी झील के पास तीन बदमाश मुंह पर गमछा बांधे हुए अचानक सामने आ गए। एक बदमाश ने तमंचा दिखाकर संजय से मोबाइल फोन और आठ हजार रुपये नकद लूट लिए, जबकि रीता का बैग भी छीन लिया गया जिसमें एक हजार रुपये और कपड़े रखे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खनवारीपुर की ओर फरार हो गए।
दूसरी घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जिसे पहले नवाबगंज का मामला समझा जा रहा था। बाद में पुष्टि हुई कि घटना मानिकपुर क्षेत्र में हुई थी। घटनाओं की जानकारी मिलते ही एएसपी पश्चिमी संजय राय मौके पर पहुंचे और पांच थानों की पुलिस टीम के साथ घटनास्थलों का निरीक्षण किया। पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।