Ganga rail bridge: यूपी के प्रयागराज में 100 साल बाद गंगा पर बनाए गए नए रेल पुल पर आज ट्रेन अपनी स्वाभाविक रफ्तार में दौड़ेगी। इसी के साथ पुराने रेल पुल को बंद भी कर दिया गया है। इसी के साथ साथ प्रयागराज से वाराणसी के बीच दोहरी लाइन बिछाने का कार्य भी पूरा हो गया है। इसपर ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है।13 दिसंबर को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखा कर पहली यात्री ट्रेन रवाना करेंगे।
प्रयागराज•Dec 11, 2024 / 02:13 pm•
Krishna Rai
Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में 100 साल बाद गंगा पर बना नया रेल पुल, पीएम मोदी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे पहली यात्री ट्रेन