scriptसरकार दे रही अनुदान पर तिल के बीज, ऐसे उठाएं लाभ और बढ़ाएं खेती से आमदनी | government providing subsidized sesame seeds know how to avail and boost your farming income | Patrika News
प्रयागराज

सरकार दे रही अनुदान पर तिल के बीज, ऐसे उठाएं लाभ और बढ़ाएं खेती से आमदनी

प्रदेश सरकार तिल की खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं के तहत किसानों को समय-समय पर सहायता प्रदान कर रही है।

प्रयागराजMar 30, 2025 / 01:46 am

Krishna Rai

खेती के तरीकों में लगातार बदलाव हो रहा है। अब किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ उन फसलों की खेती की ओर भी रुख कर रहे हैं, जिनसे उन्हें बेहतर मुनाफा मिल सके। इन्हीं में से एक है तिल की खेती, जिसे नगदी फसलों की श्रेणी में रखा जाता है। तिल की खेती से किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं, क्योंकि भारतीय बाजार में तिल के बीज की मांग और कीमत हमेशा बनी रहती है।

सरकार दे रही अनुदान पर तिल के बीज

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में किसानों को तिल की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले के चारों तहसीलों में स्थित राजकीय कृषि रक्षा इकाइयों पर किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले तिल के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सरकार द्वारा इन बीजों पर अनुदान भी दिया जा रहा है ताकि किसान कम लागत में तिल की खेती शुरू कर सकें।
अनुदान की दरें इस प्रकार हैं:

  • 10 वर्ष से कम गुणवत्ता वाले बीज पर 20 से 30 प्रतिशत तक अनुदान।
  • 10 वर्ष से अधिक गुणवत्ता वाले बीज पर 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान।

अच्छी आमदनी का मौका

कृषि विभाग के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार, उच्च गुणवत्ता वाले तिल के बीज खेतों में तैयार होने पर बाजार में 100 से 1000 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकते हैं। किसान अगर तकनीकी तरीके से तिल की खेती करें, तो वे एक बीघा जमीन से लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

सरकार कर रही है लगातार प्रयास

प्रदेश सरकार तिल की खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं के तहत किसानों को समय-समय पर सहायता प्रदान कर रही है। बीज पर अनुदान देकर किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के अवसर दिए जा रहे हैं। तिल की खेती, कम लागत और अच्छे बाजार मूल्य के कारण किसानों के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभर रही है।

Hindi News / Prayagraj / सरकार दे रही अनुदान पर तिल के बीज, ऐसे उठाएं लाभ और बढ़ाएं खेती से आमदनी

ट्रेंडिंग वीडियो