scriptप्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, 7000 करोड़ की 167 परियोजनाओं की देंगे सौगात | m modi in prayagraj:Today PM Modi will gift 167 projects worth 5500 crores to Prayagraj, will start Maha Kumbh with Ganga Puja | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, 7000 करोड़ की 167 परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi program: प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुंभ का आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा त्रिवेणी पूजन और कलश स्थापना के साथ शुभारंभ करेंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री प्रयागराज की १६७ परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

प्रयागराजDec 13, 2024 / 02:38 pm

Krishna Rai

m modi in prayagraj
PM Modi in Prayagraj: प्रयागराज में जनवरी 2025 में विश्व का सबसे बड़ा मेला आयोजित हो रहा है, जिसके सकुशल संपन्नता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को त्रिवेणी घाट पर पूजन और अभिषेक करेंगे। पीएम मोदी त्रिवेणी घाट पर कुंभ कलश की स्थापना भी करेंगे, कुंभ कलश को तैयार भी कर लिया गया है। मेला प्राधिकरण द्वारा मोतियों से जडि़त कुंभ कलश का निर्माण कराया गया है। पीएम के कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए। करीब पौने बारह बजे उनका काफिला एयरपोर्ट पर पहुंचा।

5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम

PM Modi: पीएम मोदी शुक्रवार को प्रयागराज में 5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिसमें 11 कारिडोर, 29 मंदिरों का जिर्णोध्दार, पुल, ओवरब्रिज, कई सडक़ परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रेलवे, एयरपोर्ट और एनएचएआइ की भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से महाकुंभ की दिव्यता के साथ प्रयागराज के विकास को भी गति मिलेगी।
pm modi in prayagraj
प्रयागराज में बना निषादराज पार्क

यह है पीएम का पूरा कार्यक्रम

पीएम प्रयागराज आगमन के बाद सबसे पहले निषादराज मिनी क्रूज से नवनिर्मित पक्का स्नान घाट पर पहुंचेगे। जहां किला स्थित अक्षयवट और समुद्रकूप का दर्शन पूजन करेंगे। इसके उपरांत बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। फिर पीएम संगम नोज जाएंगे वहां कलश स्थापना और त्रिवेणी पूजन करेंगे। इसके बाद संगम नोज पर ही जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं से 167 परियोजनाओं का लोकर्पण करेंगे। निषादराज पार्क और श्रृंगवेरपुर धाम का वर्चुवल लोकर्पण भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरूआत कराई जाएगी। जिसमें लगभग 10 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, 7000 करोड़ की 167 परियोजनाओं की देंगे सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो