scriptमहाकुंभ 2025: स्नान पर्व के लिए 4 रूटों पर नॉन स्टॉप चलेंगी अनारक्षित ट्रेनें, शेड्यूल जारी | Maha Kumbh 2025: Unreserved trains will run non-stop on 4 routes for bathing festival, schedule released | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ 2025: स्नान पर्व के लिए 4 रूटों पर नॉन स्टॉप चलेंगी अनारक्षित ट्रेनें, शेड्यूल जारी

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के पहले स्नान पर्व के अवसर पर आसपास के जिलों से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज जंक्शन, झूंसी, सूबेदारगंज, रामबाग और छिवकी स्टेशनों से किया जाएगा।

प्रयागराजDec 29, 2024 / 08:37 am

Aman Pandey

mahakumbh special train, Indian railway, Indian Railway, mahakumbh 2025, mahakumbh news, Mahakumbh spacial train, Mahakumbh spacial train for prayagraj, Mahakumbh train, Mela spacial train, Railway for mahakumbh
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के पहले स्नान पर्व, पौष पूर्णिमा के अवसर पर आसपास के जिलों से प्रयागराज तक विशेष अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने इन मेला स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये ट्रेनें नॉन-स्टॉप चलेंगी और हर स्नान पर्व के साथ-साथ अगले दिन भी उपलब्ध रहेंगी। इन विशेष ट्रेनों को आसान पहचान के लिए वीआईपी नंबर जैसे 101, 102, 103, 201, 202, और 203 दिए गए हैं। प्रयागराज जंक्शन, झूंसी, सूबेदारगंज, रामबाग और छिवकी स्टेशनों से इनका संचालन होगा।

कानपुर रूट पर चलेंगी ये विशेष ट्रेनें

कानपुर रूट पर पौष पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज से तीन अनारक्षित मेला विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें 13 जनवरी को संचालित होंगी। पहली ट्रेन, 00101, सुबह 5:00 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और सूबेदारगंज, सिराथू, खागा, फतेहपुर, तथा बिनकी रोड होते हुए सुबह 10:15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन, 00102, शाम 7:50 बजे प्रयागराज से चलकर रात 1:30 बजे कानपुर पहुंचेगी। वहीं, तीसरी ट्रेन, 00103, रात 9:30 बजे प्रयागराज से चलेगी और देर रात 2:40 बजे कानपुर पहुंचेगी।

बांदा रूट पर चलेंगी 3 ट्रेनें

प्रयागराज से झांसी रूट की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन नंबर 00302 प्रयागराज जंक्शन से डेढ़ बजे ट्रेन चलेगी। नैनी, छिवकी, शंकरगढ़, बरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, कुलपहाड़, मऊरानीपुर, ओरछा होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन 00501 छिवकी स्टेशन से शाम पौने पांच बजे चलेगी और यह ट्रेन बांदा जंक्शन तक जाएगी। तीसरी ट्रेन 00601 नैनी स्टेशन से शाम छह बजे चलेगी और यह चित्रकूट धाम तक जाएगी।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लिए 4 मेला विशेष ट्रेनें

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए प्रयागराज से चार मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी। ये ट्रेनें नैनी, मिर्जापुर, और अन्य प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। पहली ट्रेन, 00201, सुबह 5:00 बजे प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी और नैनी, मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, तथा चुनार होते हुए सुबह 8:30 बजे पंडित दीनदयाल जंक्शन पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन, 00202, दोपहर 3:30 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और रात 8:45 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन, 00203, शाम 6:00 बजे प्रयागराज जंक्शन से चलेगी। चौथी विशेष ट्रेन, 00401, छिवकी से रात 8:30 बजे रवाना होगी।

प्रयागराज से मध्य प्रदेश के लिए चलेंगी 4 ट्रेनें

प्रयागराज से मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए चार मेला विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। पहली ट्रेन, 00301, सुबह 10:40 बजे प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी और नैनी, छिवकी, शंकरगढ़, बरगढ़, दाभुरा, मानिकपुर, तिकरिया, सतना, मैहर के रास्ते कटनी जंक्शन पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन, 00303, रात 8:15 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी। तीसरी ट्रेन, 00502, छिवकी से रात 8:55 बजे चलेगी। चौथी ट्रेन, 00602, नैनी स्टेशन से रवाना होकर सतना स्टेशन तक जाएगी।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगा 13 हजार से भी ज्यादा ट्रेनें

मकर संक्रांति पर बढ़ाई गईं ट्रेनें

पौष पूर्णिमा के बाद मकर संक्रांति स्नान पर्व पर चलने वाली ट्रेनों का नंबर अलग रहेगा। इसका भी शेड्यूल रेलवे ने जारी कर दिया है। मकर संक्रांति पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गई है। प्रयागराज से कानपुर रूट के लिए चार ट्रेनें, पंडित दीनदयाल रूट पर सात ट्रेनें, प्रयागराज से बांदा रूट के लिए तीन ट्रेनें और मध्य प्रदेश के लिए चार ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ 2025: स्नान पर्व के लिए 4 रूटों पर नॉन स्टॉप चलेंगी अनारक्षित ट्रेनें, शेड्यूल जारी

ट्रेंडिंग वीडियो