जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य द्वारा महाकुंभ से पहले कई ऐसी होर्डिंगें लगवाई गईं, जिनपर हर किसी किसी की नजर रुक रही है। दूसरे होर्डिंग में लिखा गया है कि सभी हिंदुओं में एकता हो, वक्फ के नाम पर संपत्ति की लूट है, धर्म निरपेक्ष देश में यह कैसी छूट है। इन होर्डिंगों में हिंदुओं को एकजुट होने की नसीहत भी दी गई है।
महाकुंभ से पहले मेला क्षेत्र में जगद्गुरु द्वारा एक किलोमीटर के दायरे में लगभग २४ होर्डिंग्स लगाई गई हैं। जिन्हें लगने के बाद से ही इनमें लिखे शब्दों को लेकर लोगों में काफी चर्चा चलने लगी है।