पाकिस्तान लौटेंगे पाकिस्तानी नागरिक
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलो जैसे बरेली, रामपुर, बुलंदशहर और वाराणसी में पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, बरेली में 35, रामपुर में 30, बुलंदशहर में 18 और वाराणसी में 10 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान हुई है। ये सभी विभिन्न प्रकार के वीज़ा पर भारत में रह रहे थे।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी जानकारी
इस संबंध में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि राज्य पुलिस केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई कर रही है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि अब तक कोई औपचारिक लिखित आदेश नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी पूरी है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।