प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं। पीएम मोदी यहां महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन करेंगे। पूजन में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। पढ़ें हर अपडेट
प्रयागराज•Dec 13, 2024 / 03:28 pm•
Aman Pandey
पीएम ने कहा, "महाकुंभ स्नान ऐतिहासिक हो, अविस्मरणीय हो। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की त्रिवेणी से सबका कल्याण हो, हम सबकी यही कामना है। संगम नगरी में आने वाले हर श्रद्धालु को मैं शुभकामनाएं देता हूं। आपका सबका भी मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। भारत माता की जय। गंगा माता की जय। बहुत-बहुत धन्यवाद।"
पीएम ने कहा, "आज मैंने कुंभ सहायक चैटबोट को लांच किया है। पहली बार कुंभ आयोजन में AI और चैटबोट का प्रयोग होगा। AI-चैटबोट 11 भारतीय भाषाओं में संवाद करने में सक्षम है। मेरा सुझाव है कि डाटा और टेक्नोलॉजी के इस संगम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए। महाकुंभ से जुड़ी फोटोग्राफी कंप्टीशन का आयोजन किया जा सकता है।"
पीएम मोदी ने कहा, "यह गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का देश है। इन नदियों के प्रवाह की पवित्रता, इन तीर्थों का जो महत्व, महात्मय है, उनका संगम है, उनका योग, उनका संयोग, उनका प्रभाव, उनका प्रताप, यह प्रयाग है। जो व्यक्ति प्रयागराज में स्नान करता है, वह हर पापों से मुक्त हो जाता है। राजा-महाराजाओं का दौर हो या सैकड़ों वर्षों की गुलामी का कालखंड, आस्था का यह प्रवाह कभी नहीं रुका। इसकी एक बड़ी वहज यह रही है कि कुंभ का कारक कोई बाहरी शक्ति नहीं है।"
महाकुंभ की तैयारियों के लिए नमामि गंगे कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया गया है। इस बार कुंभ में 15 हजार से ज्यादा सफाईकर्मी भाई-बहन कुंभ की स्वच्छता को संभालने वाले हैं, जिनका मैं अग्रिम आभार व्यक्त करता हूं।
पीएम ने कहा, "हमारी सरकार ने विकास के साथ-साथ विरासत को भी समृद्धी बनाने पर फोकस किया है। आज देश के कई हिस्सों में टूरिस्ट सर्किट विकसित किए जा रहे हैं। अयोध्या के भव्य राम मंदिर ने पूरे शहर को भव्य बना दिया है। विश्वनाथ धाम, महाकाल, महालोक की चर्चा पूरे विषय में है। हमारा प्रयागराज निषादराज की भी भूमि है।"
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "माघ मकरगत रबि जब होई, तीरथपतिहिं आव सब कोई। इसका मतलब है कि माघ में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो सभी दैवीय शक्तियां, ऋषि-मुनि प्रयागराज में आ जाते हैं। देवता, दैत्य, किन्नर और मनुष्यों के समूह सब त्रिवेणी में स्नान करते हैं। प्रयागराज में पग-पग पर पवित्र स्थान है।"
पीएम मोदी ने कहा, "विश्व का इतना बड़ा आयोजन, रोज लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत, 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ, एक नया नगर बसाने का महा अभियान। प्रयागराज की धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है। ये एकता का ऐसा महायज्ञ होगा, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी। मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य आयोजन की शुभकामना देता हूं।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में हनुमान मंदिर कॉरिडोर, भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर कॉरिडोर सहित 55 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें 10 फ्लाईओवर, स्थायी घाट, रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी किला में स्थित सरस्वती कूप पहुंचे हैं। यहां पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की और पंचामृत का अर्पण किया। गाय का दूध, दही, घी, शक्कर, शहद आदि का मिश्रण अर्पित किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कूप और मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन किया।
पीएम मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित कर रहे हैं। योगी ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हैं। कहा कि पीएम मोदी का आगमन यमुना, गंगा और सरस्वती की त्रिवेणी में पूजा अनुष्ठान के बाद महाकुंभ का शुभारंभ हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा- "प्रयागराज की इस पावन भूमि को मैं प्रणाम करता हूं। महाकुंभ में पधार रहे सभी साधु-संतों को भी नमन करता हूं। महाकुंभ को सफल बनाने के लिए दिन-रात लगे कर्मचारियों और सफाई कर्मियों का अभिवादन करता हूं।"
हनुमान मंदिर कॉरिडोर को देखने के बाद मोदी ने लेटे हनुमान मंदिर की पूजा की। हनुमान जी को फूल, जल, हल्दी, कुमकुम, माला चढ़ाई। हनुमान जी की आरती उतारी। फिर भोग अर्पित किया। हनुमान मंदिर महंत बलवीर गिरि ने पूजा कराई।
संगम तट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाए गए महाकुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन आदि के बारे में पीएम को विस्तार से जानकारी दी। कई भाषाओं में एनाउंसमेंट की जानकारी दी गई।
हनुमान मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
अक्षय वट का दर्शन पूजन और परिक्रमा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे।
गंगा पूजन के बाद अक्षयवट पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम पर मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद अक्षयवट पर मत्था टेके। इसके बाद उन्होंने अक्षय वट की परिक्रमा की। इस दौरान उनके साथ् सीएम योगी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम तट पर पूजा की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई।
संगम नोज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपहुंच गए हैं। साधु और संत उनका स्वागत कर रहे हैं। कुछ देर में वह गंगा पूजन करेंगे।
Hindi News / Prayagraj / PM Modi Prayagraj Live Updates: ‘गुलामी के कालखंड में भी कुंभ की आस्था नहीं रुकी’, प्रयागराज में बोले पीएम मोदी