अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर दो वीडियो पोस्ट किया और लिखा “प्रयागराज में एक प्रभुत्ववादी द्वारा दलित समाज के एक युवक को जिंदा जलाकर मारने का जो जघन्य अपराध हुआ है, उसने साबित कर दिया है कि सत्ता का अपने लोगों को दिया अवांछित प्रश्रय और अहंकार अब सरेआम हत्यारे तक करवा रहा है।”निंदनीय से भी निम्नतर घटना
अखिलेश ने आगे लिखा कि बाबासाहेब की जयंती के पहले ऐसी घटना को अंजाम देकर कुछ शक्तिशाली लोग अपनी ताक़त का जो संदेश समाज को देना चाहते हैं, वो लोग एक बीमार सोच से ग्रसित नकारात्मक और अत्याचारी लोग हैं। देखते हैं इन दबंग आपराधिक तत्वों के घर पर बुलडोज़र भेजने का नैतिक बल और ऊर्जा किसी में शेष बची है या फिर वो अपराधियों के सामने सरेंडर करके, ठंडे पड़ गये हैं। अगर ‘निंदनीय’ से भी निम्नतर कोई शब्द हो सकता है तो उसे इस कुकृत्य की निंदा के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। यह भी पढ़ें
दलित युवक की हत्या कर जलाया शव, मायावती ने कहा- सामंती तत्वों ने मार दिया
अजय राय ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रयागराज में एक दलित युवक को जिंदा जलाकर मार देना कितना हृदयविदारक है! ऐसा कुकृत्य करने वाले हैवान भाजपा राज में सिर उठाये घूम रहे हैं, यह शासन-प्रशासन की नाकामी एवं गुंडाराज का जीता-जागता सबूत नहीं तो क्या है?सत्ताभोगी मुख्यमंत्री
अजय राय ने आगे लिखा कि लोकतंत्र की ओट में चल रहे आपराधिक तंत्र में अपराध का मंत्र पढ़ने वाले ‘सत्ताभोगी’ मुख्यमंत्री कब तक ऐसे दरिंदो को पालकर ब्राह्मण ,दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का जीना मुहाल किये रहेंगे? ये दरिंदे सलाखों के पीछे कब जाएंगे? इसका जवाब कब मिलेगा? सुप्रीम कोर्ट ने क़ई बार इस जंगलराज पर इन्हें फटकार लगाई फिर भी इनके आपराधिक तंत्र पर कोई नियंत्रण नहीं हो रहा है? जनता की जान कब तक पानी से भी सस्ती रहेगी? यह भी पढ़ें
‘अब ससुराल पक्ष की नहीं सुनूंगा, पार्टी में कार्य करने का मौका दें’, आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी
बसपा सुप्रीमों मायावती ने क्या कहा ?
