scriptजमीन के बदले रिश्वत: महिला से 35 हजार की मांगने वाला लेखपाल निलंबित | Prayagraj: Bribe in exchange for land: Lekhpal who demanded 35 thousand rupees from a woman was suspended | Patrika News
प्रयागराज

जमीन के बदले रिश्वत: महिला से 35 हजार की मांगने वाला लेखपाल निलंबित

सरकारी सख्ती और लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद कुछ राजस्व कर्मियों की धन उगाही की आदतें नहीं बदल रही हैं। प्रयागराज में ताजा मामला सामने आया है।

प्रयागराजMay 17, 2025 / 08:34 am

Krishna Rai

Prayagraj: सरकारी सख्ती और लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद कुछ राजस्व कर्मियों की धन उगाही की आदतें नहीं बदल रही हैं। प्रयागराज में ताजा मामला सामने आया है करछना के खाई गांव की रहने वाली आदिवासी महिला संतोष देवी का, जिसने एक लेखपाल पर जमीन विवाद में रिपोर्ट पक्ष में लगाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
संतोष देवी के अनुसार, वह भूमिहीन है और वर्ष 2005 में उसे गांव में आठ बिस्वा जमीन का पट्टा मिला था, लेकिन उस पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। जबकि खतौनी में जमीन उसके पति बच्चूलाल के नाम पर दर्ज है। महिला ने अपनी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों के सामने रखी।
इसके बाद हल्का लेखपाल विपिन कुमार को जांच के लिए भेजा गया। महिला का आरोप है कि लेखपाल ने पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए 35 हजार रुपये की मांग की। संतोष देवी ने सूझबूझ दिखाते हुए पैसे देने का वीडियो चुपचाप रिकॉर्ड कर लिया और वह वीडियो अधिकारियों तक पहुंचा।
वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामले की प्राथमिक जांच कराई, जिसमें लेखपाल दोषी पाया गया। शुक्रवार को उसे निलंबित कर दिया गया।

Hindi News / Prayagraj / जमीन के बदले रिश्वत: महिला से 35 हजार की मांगने वाला लेखपाल निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो