उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश
जिन जिलों में तेज आंधी का अनुमान है उनमें जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा और बाराबंकी शामिल हैं। आंधी के साथ-साथ इन क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की भी संभावना है। इसके साथ ही जौनपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और अयोध्या में ओलावृष्टि को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी में तेज आंधी का कहर, चार की मौत
गुरुवार की शाम उत्तर प्रदेश का मौसम खराब हो गया। कई जिलों में तेज आंधी आई और बारिश भी हुई। आंधी और बारिश से काफी नुकसान हुआ। बाराबंकी में टीनशेड और दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। ये हादसा थाना जैदपुर के नवाबपुर कोड़री गांव में हुआ बताया जा रहा है। आंधी के चलते दीवार और टीनशेड गिर गया जिसमें दबकर चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दो लोग घायल हो गए। मौसम विभाग का कहना है कि इस परिवर्तनशील मौसम के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। फिलहाल प्रदेश के कुछ मंडलों जैसे कानपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, बरेली, आगरा और मेरठ में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया है। हालांकि, आगामी मौसम की गतिविधियों से इसमें कमी आने की संभावना है।
फसलों को भी होगा नुकसान
विशेष रूप से किसानों को इस मौसम को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। ओलावृष्टि की आशंका से खेतों में कटे पड़े गेहूं और अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि खेतों में फसल को ढकने या जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर ले जाने के प्रयास किए जाएं। इस बीच, कौशांबी समेत कई जिले में 18 अप्रैल को मौसम बिगड़ने के संकेत मिले हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, लखनऊ की ओर से जारी चेतावनी में बताया गया है कि गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार पूरे दिन तक तेज आंधी, गरज, बूंदाबांदी, कभी-कभी तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।