scriptGood News: PCS 2024 में 947 पदों पर भर्ती: नायब तहसीलदार के सर्वाधिक पद, डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी की संख्या सीमित | UPPSC PCS 2024: 947 Vacancies Announced Across 24 Departments, Limited Seats for Top Posts Like Deputy Collector & DSP | Patrika News
प्रयागराज

Good News: PCS 2024 में 947 पदों पर भर्ती: नायब तहसीलदार के सर्वाधिक पद, डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी की संख्या सीमित

UPPSC PCS  Vacancy: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस-2024 के अंतर्गत विभिन्न 24 विभागों में कुल 947 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। नायब तहसीलदार के सर्वाधिक 258 पद हैं, जबकि डिप्टी कलेक्टर व डिप्टी एसपी के सीमित पदों को लेकर प्रतियोगियों में जबरदस्त स्पर्धा देखी जा रही है।

प्रयागराजApr 11, 2025 / 09:22 am

Ritesh Singh

डिप्टी कलेक्टर के 37 और डिप्टी एसपी के केवल 17 पद, बढ़ेगी टॉप रैंक के लिए स्पर्धा

डिप्टी कलेक्टर के 37 और डिप्टी एसपी के केवल 17 पद, बढ़ेगी टॉप रैंक के लिए स्पर्धा

Good News UPPSC PCS 2024 Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस-2024 के तहत राज्य के विभिन्न 24 विभागों में कुल 947 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती प्रक्रिया राज्य की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के अंतर्गत होगी, जिसकी मुख्य परीक्षा 29 जून 2025 को प्रस्तावित की गई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

मौसम का कहर: आंधी, बारिश और वज्रपात से 22 की मौत, फसलें तबाह, अगले 48 घंटे भी भारी, सीएम का ऐलान

इस वर्ष की भर्ती प्रक्रिया में एक ओर जहां नायब तहसीलदार के सर्वाधिक 258 पद शामिल किए गए हैं, वहीं डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी जैसे प्रमुख पदों की संख्या अपेक्षाकृत कम रखी गई है। डिप्टी कलेक्टर के सिर्फ 37 पद और डिप्टी एसपी के महज 17 पद घोषित हुए हैं, जिससे इन पदों के लिए स्पर्धा और अधिक तीव्र हो गई है।
Uttar Pradesh Government Job

UPPSC द्वारा जारी जानकारी के अनुसार PCS-2024 में निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाएगी।

  • नायब तहसीलदार – 258 पद
  • असिस्टेंट कमिश्नर (वाणिज्य कर) – 196 पद
  • वाणिज्य कर अधिकारी – 142 पद
  • खंड विकास अधिकारी (BDO) – 72 पद
  • उपकारापाल (कारागार प्रशासन) – 60 पद
  • उप निबंधक (निबंधन विभाग) – 40 पद
  • सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी – 16 पद
  • कोषाधिकारी / लेखाधिकारी – 22 पद
  • जिला कमांडेंट, होमगार्ड्स – 2 पद
  • अधीक्षक कारागार – 1 पद
  • सहायक आयुक्त उद्योग – 18 पद
  • कार्य अधिकारी (पंचायती राज अनुभाग) – 23 पद
  • जिला समाज कल्याण अधिकारी – 9 पद
यह भी पढ़ें

विनय शंकर तिवारी की मुश्किलें बढ़ी: ईडी को 60 से अधिक बेनामी संपत्तियों का सुराग, 754 करोड़ घोटाले की जांच तेज 

अल्प पदों पर है भारी प्रतिस्पर्धा

हालांकि PCS की सबसे प्रतिष्ठित पोस्ट मानी जाने वाली डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी की सीटें इस बार भी सीमित हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये दोनों पद हमेशा आकर्षण का केंद्र रहे हैं, परंतु केवल 37 और 17 पद होने के कारण मेरिट रैंक में शीर्ष स्थान प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

अन्य विशेष पद

  • इसके अलावा, कुछ विशिष्ट विभागों में भी भर्तियां की जा रही हैं, जैसे:
  • जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी – 1 पद
  • जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी – 5 पद
  • जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी – 2 पद
  • सहायक निदेशक (उद्योग – हथकरघा) – 1 पद
  • सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) – 3 पद
  • राज्य संपत्ति विभाग में व्यवस्थाधिकारी – 1 पद
  • व्यवस्थापक – 16 पद
  • सहायक नियंत्रक (विधिक माप विज्ञान) – 1 पद
  • जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी – 4 पद
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा तोहफा: राज्य कर्मचारियों का डीए 2% बढ़ा, 16 लाख को सीधा फायदा

परीक्षा का प्रारूप

  • PCS परीक्षा तीन चरणों में होती है:
  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – ऑब्जेक्टिव प्रकार की होती है और स्क्रीनिंग के लिए होती है।
  • मुख्य परीक्षा (Mains) – वर्णनात्मक उत्तरों पर आधारित।
  • साक्षात्कार (Interview) – अंतिम चयन से पहले अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत योग्यता का मूल्यांकन।
  • मुख्य परीक्षा 29 जून 2025 को प्रस्तावित है। आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Ansal API के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा: 38 करोड़ कैश, सोना और दस्तावेज जब्त, निवेशकों की रकम से हेराफेरी का शक

PCS की तैयारी कर रहे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र अमित त्रिपाठी का कहना है, “डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी के पदों की संख्या हर साल कम हो रही है, इसलिए हमारी पूरी कोशिश होती है कि टॉप रैंक में आएं। बाकी पद भी अच्छे हैं लेकिन इनकी प्रतिष्ठा अलग है। उन्होंने कहा कि UPPSC PCS-2024 में चयन पाने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे:
Uttar Pradesh Government Job
  • NCERT और यूपी जीके का अच्छा अध्ययन करें।
  • पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें।
  • उत्तर लेखन अभ्यास (Answer Writing Practice) पर विशेष ध्यान दें।
  • करेंट अफेयर्स के लिए अखबार और विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल को नियमित पढ़ें।

Hindi News / Prayagraj / Good News: PCS 2024 में 947 पदों पर भर्ती: नायब तहसीलदार के सर्वाधिक पद, डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी की संख्या सीमित

ट्रेंडिंग वीडियो