scriptUPSC Topper: शक्ति दुबे का वह घर जिसके एक कमरे से तैयारी कर बनीं देश की सबसे बड़ी परीक्षा की टॉपर, CM योगी ने भी दी बधाई | UPSC Topper house: Shakti Dubey's house, from where she prepared in one room and became the topper of the country's biggest exam, CM Yogi also congratulated her | Patrika News
प्रयागराज

UPSC Topper: शक्ति दुबे का वह घर जिसके एक कमरे से तैयारी कर बनीं देश की सबसे बड़ी परीक्षा की टॉपर, CM योगी ने भी दी बधाई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के सोमेश्वर मोहल्ले की संकरी गलियों में बसा एक साधारण-सा घर आज पूरे देश में प्रेरणा का केंद्र बन चुका है।

प्रयागराजApr 23, 2025 / 07:27 am

Krishna Rai

Upsc topper house: प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के सोमेश्वर मोहल्ले की संकरी गलियों में बसा एक साधारण-सा घर आज पूरे देश में प्रेरणा का केंद्र बन चुका है। इसी घर के एक छोटे से कमरे में बैठकर शक्ति दुबे ने वो इतिहास रच दिया, जो हजारों सपने देखने वालों के लिए एक मिसाल बन गया। UPSC जैसी कठिन परीक्षा में आल इंडिया टॉप करके उन्होंने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि उस सोच को भी तोड़ा जो मानती है कि संसाधनों की कमी सफलता की राह रोक सकती है।
शक्ति दुबे के पिता बताते हैं कि वह बेहद अनुशासित जीवन जीती थीं। न किसी शादी-ब्याह में जातीं, न रिश्तेदारों से मिलने। उनका सारा ध्यान केवल एक लक्ष्य पर था — UPSC। मोबाइल, सोशल मीडिया और बाहरी दुनिया से कटकर वह अपने कमरे में दिन-रात मेहनत करती रहीं। पढ़ाई के प्रति उनकी यह लगन और समर्पण आज उन्हें उस ऊँचाई पर ले आई, जहां पहुँचना हर किसी का सपना होता है।
शक्ति की कहानी यह साबित करती है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो सीमाएं मायने नहीं रखतीं। उन्होंने दिखा दिया कि एक कमरे से निकलकर भी देश की सबसे कठिन परीक्षा को जीता जा सकता है। आज वह लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं — एक जीवित उदाहरण कि मेहनत, अनुशासन और धैर्य से हर सपना साकार किया जा सकता है।
सीएम योगी ने भी दी बधाई

यूपीएससी का परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस परीक्षा में टॉप करने वाली प्रयागराज की शक्ति दुबे को भी बधाई और शुभकामनाएं दी।

Hindi News / Prayagraj / UPSC Topper: शक्ति दुबे का वह घर जिसके एक कमरे से तैयारी कर बनीं देश की सबसे बड़ी परीक्षा की टॉपर, CM योगी ने भी दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो