scriptकाशी में गंगा-वरुणा का जलस्तर बढ़ा, प्रयागराज से बलिया तक बाढ़ का खतरा | Varanasi flood alert rising ganga river triggers anxiety among residents | Patrika News
प्रयागराज

काशी में गंगा-वरुणा का जलस्तर बढ़ा, प्रयागराज से बलिया तक बाढ़ का खतरा

शनिवार रात 10 बजे तक 24 घंटे में गंगा के पानी में 34 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद पानी तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से और बढ़ता रहा।

प्रयागराजJul 14, 2025 / 12:01 am

Krishna Rai

जलस्तर बढ़ने से बेचैनी

जलस्तर बढ़ने से बेचैनी

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार रात 10 बजे तक 24 घंटे में गंगा के पानी में 34 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद पानी तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से और बढ़ता रहा। पानी बढ़ने से शहर के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर जाने वाला रास्ता पूरी तरह डूब गया है। अब तक गंगा में पलट प्रवाह की स्थिति नहीं बनी है, लेकिन वरुणा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है, जिससे तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में बेचैनी है।

संबंधित खबरें

तेजी से बढ़ने लगा जलस्तर

शुक्रवार रात 10 बजे जलस्तर 65.98 मीटर था, जो शनिवार सुबह 8 बजे तक 66.07 मीटर हो गया। इसके बाद जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा और रात 10 बजे तक 14 घंटे में 25 सेंटीमीटर और बढ़ गया। गंगा का पानी बढ़ने से घाटों की ज्यादातर सीढ़ियां डूब चुकी हैं, जिससे शवदाह कार्य में दिक्कत हो रही है। गंगा आरती अब घाटों की बजाय छतों पर की जा रही है। प्रयागराज से लेकर बलिया तक गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है।

आने वाले सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद


दक्षिण भारत से चल रही द्रोणिका अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में असर दिखा रही है। इसके चलते वाराणसी और आसपास के जिलों में सावनी घटाएं छा गई हैं। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को शहर में बारिश थोड़ी कम रही, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से यह द्रोणिका और उत्तर की ओर बढ़ सकती है और बनारस के ऊपर सक्रिय हो सकती है। इससे आने वाले सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
शनिवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर बाद से कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हुई, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है।

=

Hindi News / Prayagraj / काशी में गंगा-वरुणा का जलस्तर बढ़ा, प्रयागराज से बलिया तक बाढ़ का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो