3 हफ्ते में गेहूं 600 रुपये सस्ता
लगभग 3 हफ्ते पहले तक जहां गेहूं 3100 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा था अब उसकी कीमतें घटकर 2450 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल रह गई हैं। फुटकर बाजार में आटा अब 30-32 रुपये प्रति किलो मिल रहा है जबकि पहले इसकी कीमत 35-36 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। वहीं, ब्रांडेड कंपनियों का आटा जो पहले 40 से 44 रुपये प्रति किलो बिक रहा था उसमें भी स्थिरता आ गई है।गेहूं की कीमतें रहेंगी स्थिर
गल्ला अढ़तिया की मानें तो बताया कि गेहूं की कीमतों में गिरावट फसल की अच्छी पैदावार के कारण आई है। हालांकि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से कुछ इलाकों में गेहूं की कटाई प्रभावित हुई है, जिससे उत्पादन में अस्थायी रुकावट आई है। लेकिन आने वाले पांच से छह दिनों में कटाई का काम फिर से शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि आगे गेहूं की कीमतों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं दिख रही है। यह भी पढ़ें