CG Accident News: लापरवाही का नतीजा
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के चंद्रपुर थाना क्षेत्र के बालपुर निवासी रंभा देवी उरांव पति पूरन सिंह उरांव (58 वर्ष) अपने पति के साथ बाइक क्रमांक सीजी-13 यूडी 8342 के साथ शनिवार को दोपहर में रायगढ़ से जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे में छातामुड़ा चौक के पास पहुंचे थे तभी हाईवा क्रमांक ओडी 16 डी 0263 के चालक ने वाहन चलते हुए मोबाइल से बात करते तेज एवं लापरवाही पूर्वक आ रहा था, इस दौरान रोड मे रखे स्टापर को ठोकर मार दिया।
सड़क हादसे में महिला की मौत
जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने चल रही हीरो मोटरसाइकिल सुपर स्पलेंडर में सवार चालक पूरन सिंह उरांव एवं पीछे बैठी रभा उरांव उसके चपेट में आ गई। जिससे
महिला सड़क में गिरी तो हाईवा का चक्का उसके ऊपर ही चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
साथ ही बाइक चालक भी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल
पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 105 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।