scriptCG Accident News: हाइवा की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत, जांच हुई शुरू | CG Accident News: Bike rider woman dies hit Hiva, investigation | Patrika News
रायगढ़

CG Accident News: हाइवा की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत, जांच हुई शुरू

CG Accident News: हाईवा को तेज एवं लारवाही पूर्वक चलाते हुए स्टापर को ठोकर मारते हुए एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक में बैठी महिला हाइवा के पहिया के नीचे आ गई।

रायगढ़Mar 31, 2025 / 11:38 am

Shradha Jaiswal

CG Accident News: हाइवा की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत, जांच हुई शुरू
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शहर के छातामुड़ा चौक पर एक हाईवा चालक मोबाइल से बात करते हुए वाहन चला रहा था, इस दौरान उसने हाईवा को तेज एवं लारवाही पूर्वक चलाते हुए स्टापर को ठोकर मारते हुए एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक में बैठी महिला हाइवा के पहिया के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: लापरवाही का नतीजा

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के चंद्रपुर थाना क्षेत्र के बालपुर निवासी रंभा देवी उरांव पति पूरन सिंह उरांव (58 वर्ष) अपने पति के साथ बाइक क्रमांक सीजी-13 यूडी 8342 के साथ शनिवार को दोपहर में रायगढ़ से जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे में छातामुड़ा चौक के पास पहुंचे थे तभी हाईवा क्रमांक ओडी 16 डी 0263 के चालक ने वाहन चलते हुए मोबाइल से बात करते तेज एवं लापरवाही पूर्वक आ रहा था, इस दौरान रोड मे रखे स्टापर को ठोकर मार दिया।

सड़क हादसे में महिला की मौत

जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने चल रही हीरो मोटरसाइकिल सुपर स्पलेंडर में सवार चालक पूरन सिंह उरांव एवं पीछे बैठी रभा उरांव उसके चपेट में आ गई। जिससे महिला सड़क में गिरी तो हाईवा का चक्का उसके ऊपर ही चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
साथ ही बाइक चालक भी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 105 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raigarh / CG Accident News: हाइवा की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत, जांच हुई शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो