CG News: युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
इस दौरान मोहल्ले के गोलू सारथी ने किसी बात को लेकर उसे दो थप्पड़ लगाते हुए उसकी
बाइक छिन ली और कुछ देर बाद उसके घर लाकर बाइक उसके पिता को दे दिया। रात करीब 7 बजे नारायण घर लौटा तो उसके पिता ने उसे फटकार लगाई। इससे वह नाराज होकर रात करीब 9 बजे घर से फिर घुमने के लिए निकल गया, जब रात 10 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
इस दौरान उन्हें पता चला कि स्टेशन के आगे रेलवे लाइन में कोई युवक ट्रेन से कट गया है। मौके पर जाकर मौके पर देखे तो वह नारायण चौहान था। घटना की सूचना पर
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है।