CG Crime News: गुस्साए पति ने पत्नी पर डाला खौलता पानी
पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसका पति उसे
बाजार से सामान लाने के लिए 500 रुपए देकर भेजा था। उसने 250 रुपए का सामान खरीदा और बाकी पैसे घर लौटने के बाद अपने पास रख लिए। रात करीब 8 बजे जब वह इंडक्शन चूल्हे पर दाल बना रही थी, तभी सुशील साव ने बचे हुए पैसे मांगा। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर पति ने खौलती हुई दाल पत्नी पर फेंक दी।
इससे उसका बायां हाथ, चेहरा और गला बुरी तरह जल गया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को परिजनों ने सीएचसी पुसौर में भर्ती कराए। जहां चिकित्सकों को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने तुरंत थाना पुसौर को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला का बयान दर्ज किया। महिला के बयान के आधार पर
आरोपी सुशील साव 35 साल के खिलाफ धारा 118(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरतार कर लिया गया।